ETV Bharat / state

ऊर्जा निगम में एमडी-निदेशकों की नियुक्ति पर सस्पेंस, अगले हफ्ते में तैनाती संभव - Appointment of MD Directors in Energy Corporation

ऊर्जा निगम में अब भी एमडी-निदेशकों की नियुक्ति पर संस्पेंस बना हुआ है. ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि जल्द ही ऊर्जा निगमों में नई तैनाती कर दी जाएगी. उनके पास फिलहाल पत्रावलियां नहीं पहुंची हैं, लेकिन जल्द ही इस पर निर्णय ले लिया जाएगा.

suspense-remains-on-the-appointment-of-md-directors-in-energy-corporation
ऊर्जा निगम में एमडी-निदेशकों की नियुक्ति पर सस्पेंस
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 9:57 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 10:04 PM IST

देहरादून: ऊर्जा निगमों में आने वाले दिन एक बड़े बदलाव के रूप में देखने को मिलेंगे. दरअसल, निगम में न केवल प्रबंध निदेशक पद पर बदलाव देखने को मिल सकता है बल्कि कई निदेशकों की भी नियुक्ति की तैयारी चल रही है. हालांकि, इन पदों के लिए इंटरव्यू होने के बावजूद भी पिछले एक हफ्ते से नई तैनाती क्यों नहीं हो पाई है, यह सवाल कि निगम में चर्चा का विषय बना हुआ है.

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड और पिटकुल में प्रबंध निदेशक के पद के लिए नए चेहरों पर विचार चल रहा है. यही नहीं ऊर्जा निगमों के लिए 6 नए निदेशक भी तलाश किए जा रहे हैं.

ऊर्जा निगम में एमडी-निदेशकों की नियुक्ति पर सस्पेंस

पढ़ें- 22 नवंबर को बंद होंगे द्वितीय केदार श्री मध्यमहेश्वर के कपाट, तुंगनाथ के 30 अक्टूबर को

बता दें कि काफी लंबे समय से यूपीसीएल और पिटकुल में प्रबंध निदेशक पद के लिए प्रक्रिया चल रही है, लेकिन हर बार किसी ना किसी वजह से इस प्रक्रिया को ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है. ऐसे में इस बार भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या प्रबंध निदेशक पद के लिए ऊर्जा निगम में तैनाती की जा सकेगी या फिर इस बार भी फाइलों को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?

पढ़ें- चारधाम के कपाट बंद होने की तिथियां घोषित, पहले गंगोत्री, अंत में बंद होंगे बदरीनाथ के द्वार

हालांकि, इस मामले में ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत कहते हैं कि जल्द ही ऊर्जा निगमों में नई तैनाती कर दी जाएगी. उनके पास फिलहाल पत्रावलियां नहीं पहुंची हैं, लेकिन हम जल्द ही किसी निर्णय पर पहुंचेंगे. जिसके बाद यूपीसीएल और पिटकुल में नई तैनाती करेंगे. इसके अलावा यूपीसीएल में तीन और बाकी जगहों पर तीन कुल 6 निदेशकों की तैनाती भी होगी.

देहरादून: ऊर्जा निगमों में आने वाले दिन एक बड़े बदलाव के रूप में देखने को मिलेंगे. दरअसल, निगम में न केवल प्रबंध निदेशक पद पर बदलाव देखने को मिल सकता है बल्कि कई निदेशकों की भी नियुक्ति की तैयारी चल रही है. हालांकि, इन पदों के लिए इंटरव्यू होने के बावजूद भी पिछले एक हफ्ते से नई तैनाती क्यों नहीं हो पाई है, यह सवाल कि निगम में चर्चा का विषय बना हुआ है.

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड और पिटकुल में प्रबंध निदेशक के पद के लिए नए चेहरों पर विचार चल रहा है. यही नहीं ऊर्जा निगमों के लिए 6 नए निदेशक भी तलाश किए जा रहे हैं.

ऊर्जा निगम में एमडी-निदेशकों की नियुक्ति पर सस्पेंस

पढ़ें- 22 नवंबर को बंद होंगे द्वितीय केदार श्री मध्यमहेश्वर के कपाट, तुंगनाथ के 30 अक्टूबर को

बता दें कि काफी लंबे समय से यूपीसीएल और पिटकुल में प्रबंध निदेशक पद के लिए प्रक्रिया चल रही है, लेकिन हर बार किसी ना किसी वजह से इस प्रक्रिया को ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है. ऐसे में इस बार भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या प्रबंध निदेशक पद के लिए ऊर्जा निगम में तैनाती की जा सकेगी या फिर इस बार भी फाइलों को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?

पढ़ें- चारधाम के कपाट बंद होने की तिथियां घोषित, पहले गंगोत्री, अंत में बंद होंगे बदरीनाथ के द्वार

हालांकि, इस मामले में ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत कहते हैं कि जल्द ही ऊर्जा निगमों में नई तैनाती कर दी जाएगी. उनके पास फिलहाल पत्रावलियां नहीं पहुंची हैं, लेकिन हम जल्द ही किसी निर्णय पर पहुंचेंगे. जिसके बाद यूपीसीएल और पिटकुल में नई तैनाती करेंगे. इसके अलावा यूपीसीएल में तीन और बाकी जगहों पर तीन कुल 6 निदेशकों की तैनाती भी होगी.

Last Updated : Oct 15, 2021, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.