देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न करा ली गई. राज्य के विभिन्न केंद्रों पर रविवार को पुलिस दूरसंचार में उपनिरीक्षक पद की लिखित परीक्षा संपन्न हुई. जिसमें पूरे प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.
बता दें कि पुलिस विभाग के तहत पुलिस दूरसंचार में उपनिरीक्षक भर्ती की आज लिखित परीक्षा सम्पन्न हुई. उपनिरीक्षक भर्ती परिक्षा के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को जिम्मेदारी दी गई थी.
आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार आज लिखित परीक्षा में तैयारियों के बीच अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक करवाई गई. देहरादून में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसमें पंजीकृत 3076 अभ्यर्थियों में से 2043 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया. 1033 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे.
ये भी पढ़े: छात्रों को समय पर डिग्री नहीं मिलने की समस्या होगी दूर, कवायद शुरू
वहीं परीक्षा के प्रश्नों के उत्तर आयोग की वेबसाइट www.uksssconlineobjection.com पर अभ्यर्थी देख सकेंगे. अभ्यर्थी प्रश्न उत्तर पर एक मार्च तक अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे.