ETV Bharat / state

मसूरी MPG कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के बीच जबरदस्त हंगामा, बाहरी लोगों पर भड़के छात्र, माहौल खराब करने का आरोप - चुनाव के दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा किया

uttarakhand student union elections 2023 प्रदेशभर के ज्यादातर कॉलेजों में मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव संपन्न हुए. इस दौरान कुछ कॉलेजों से हंगामे की खबरें सामने आईं. इनमें मसूरी का म्यूनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज भी शामिल था. यहां छात्रों से बाहरी लोगों को लेकर खूब हंगामा किया.

student elections in mussoorie
student elections in mussoorie
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 7, 2023, 7:10 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 9:35 AM IST

मसूरी MBPG कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के बीच जबरदस्त हंगामा

मसूरी: प्रदेशभर के साथ मसूरी के म्यूनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट (एमपीजी) कॉलेज में भी छात्र संघ चुनाव हुए. मतदान के दौरान छात्रों ने बाहरी लोगों द्वारा छात्र चुनाव में हस्तक्षेप किए जाने को लेकर जमकर हंगामा किया. छात्रों का कहना था कि कुछ बाहरी लोगों द्वारा कॉलेज में माहौल खराब करने को लेकर छात्रों के साथ अभद्रता और मारपीट की जा रही है, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

student elections in mussoorie
एमपीजी कॉलेज में भी छात्र संघ चुनाव के दौरान हंगामा.

छात्रों ने पुलिस प्रशासन पर पक्षपाती रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि, जो लड़के हंगामा कर रहे हैं उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस मौके पर छात्रों ने एमपीजी कॉलेज के गेट के बाहर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन पर सत्ताधारी नेताओं के दबाव में काम करने का आरोप लगाया.

student elections in mussoorie
छात्रों ने पुलिस प्रशासन पर पक्षपाती रवैया अपनाने का आरोप.

वहीं, छात्रों के बढ़ते बवाल को देखते हुए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. पुलिस की ओर से कहा गया कि कुछ बाहरी छात्र आकर चुनाव के माहौल को खराब कर रहे थे, जिनको चिन्हित किया जा रहा है लेकिन चुनाव को शांतिपूर्ण कराए जाने को लेकर सभी तैयारी की गई हैं.

student elections in mussoorie
कॉलेज गेट के बाहर धरने पर बैठे छात्र.
पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव: DAV देहरादून में फर्जी ID कार्ड को लेकर छात्र गुटों में चले लात-घूंसे, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बता दें कि, देहरादून स्थित डीएवी पीजी कॉलेज में भी वोटिंग के दौरान हंगामे की खबर सामने आई थी. यहां फर्जी आईडी कार्ड को लेकर छात्रों के को गुटों में ही बवाल हो गया था. एबीवीपी और आर्यन गुट के छात्र नेता आपस में भिड़ गए थे औक काफी देर तक मारपीट भी चली. यहां पुलिस को बीच में आकर लाठीचार्ज करना पड़ा था.

मसूरी MBPG कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के बीच जबरदस्त हंगामा

मसूरी: प्रदेशभर के साथ मसूरी के म्यूनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट (एमपीजी) कॉलेज में भी छात्र संघ चुनाव हुए. मतदान के दौरान छात्रों ने बाहरी लोगों द्वारा छात्र चुनाव में हस्तक्षेप किए जाने को लेकर जमकर हंगामा किया. छात्रों का कहना था कि कुछ बाहरी लोगों द्वारा कॉलेज में माहौल खराब करने को लेकर छात्रों के साथ अभद्रता और मारपीट की जा रही है, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

student elections in mussoorie
एमपीजी कॉलेज में भी छात्र संघ चुनाव के दौरान हंगामा.

छात्रों ने पुलिस प्रशासन पर पक्षपाती रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि, जो लड़के हंगामा कर रहे हैं उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस मौके पर छात्रों ने एमपीजी कॉलेज के गेट के बाहर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन पर सत्ताधारी नेताओं के दबाव में काम करने का आरोप लगाया.

student elections in mussoorie
छात्रों ने पुलिस प्रशासन पर पक्षपाती रवैया अपनाने का आरोप.

वहीं, छात्रों के बढ़ते बवाल को देखते हुए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. पुलिस की ओर से कहा गया कि कुछ बाहरी छात्र आकर चुनाव के माहौल को खराब कर रहे थे, जिनको चिन्हित किया जा रहा है लेकिन चुनाव को शांतिपूर्ण कराए जाने को लेकर सभी तैयारी की गई हैं.

student elections in mussoorie
कॉलेज गेट के बाहर धरने पर बैठे छात्र.
पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव: DAV देहरादून में फर्जी ID कार्ड को लेकर छात्र गुटों में चले लात-घूंसे, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बता दें कि, देहरादून स्थित डीएवी पीजी कॉलेज में भी वोटिंग के दौरान हंगामे की खबर सामने आई थी. यहां फर्जी आईडी कार्ड को लेकर छात्रों के को गुटों में ही बवाल हो गया था. एबीवीपी और आर्यन गुट के छात्र नेता आपस में भिड़ गए थे औक काफी देर तक मारपीट भी चली. यहां पुलिस को बीच में आकर लाठीचार्ज करना पड़ा था.

Last Updated : Nov 8, 2023, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.