ETV Bharat / state

नीलकंठ महादेव यात्रा रूट पर गिर रहे पत्थर, कांवड़ियों के लिए जोखिम भरा हुआ सफर - ऋषिकेश कांवड़ यात्रा

ऋषिकेश के नीलकंठ महादेव मंदिर की अलग ही महिला है. यूं तो भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए पूरे साल भक्तों की भीड़ रहती है, लेकिन सावन के महीने में यहां उत्सव जैसा माहौल होता है. इनदिनों भी लाखों की तादाद में कांवड़िए गंगाजल लेकर नीलकंठ महादेव का अर्पित कर रहे हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह मोटर और पैदल मार्ग बाधित हो रहा है.

Neelkanth Mahadev Temple
नीलकंठ की कांवड़ यात्रा
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 5:39 PM IST

नीलकंठ महादेव यात्रा रूट पर गिर रहे पत्थर

ऋषिकेशः मूसलाधार बारिश का असर कांवड़ यात्रा पर भी पड़ रहा है. नीलकंठ मोटर मार्ग पर भारी बारिश की वजह से बार-बार भूस्खलन हो रहा है. पैदल मार्ग पर भी भूस्खलन के साथ पत्थर गिर रहे हैं. जिससे नीलकंठ की कांवड़ यात्रा बाधित हो रही है. एसएसपी श्वेता चौबे ने कांवड़ियों से मौसम का पूर्वानुमान लेकर नीलकंठ की कांवड़ यात्रा शुरू करने की अपील की है.

rishikesh
नीलकंठ महादेव यात्रा

दरअसल, सावन महीने की शिवरात्रि 15 जुलाई को है. इसलिए पैदल कांवड़ियों के साथ डाक कांवड़ियों की संख्या नीलकंठ में जलाभिषेक करने के लिए तेजी से बढ़ रही है, लेकिन भारी बारिश की वजह से नीलकंठ की कांवड़ यात्रा बाधित होती नजर आ रही है. नीलकंठ मोटर मार्ग पर बार-बार भूस्खलन होने की वजह से पुलिस को कांवड़ियों के वाहनों को जगह-जगह रोकना पड़ रहा है.

rishikesh
नीलकंठ महादेव यात्रा मार्ग पर लगा जाम.
ये भी पढ़ेंः शिव का अद्भुत धाम है नीलकंठ, बड़ी रोचक और रहस्यमयी है इस मंदिर के पीछे की कहानी

पैदल मार्ग पर भी भूस्खलन और छोटे-छोटे पत्थर गिर रहे हैं. जिससे कांवड़ियों की जान खतरे में पड़ती हुई दिखाई दे रही है. पुलिस के साथ-साथ तमाम विभागों के अधिकारी नीलकंठ मोटर और पैदल मार्ग पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. अधिकारी पल-पल की अपडेट उच्चाधिकारियों को भी देने में लगे हुए हैं. पुलिस मुनादी कर कांवड़ियों को भारी बारिश के बीच फिसलन और पहाड़ों से गिर रहे पत्थरों से बचने की अपील भी कर रही है.

Missing Child met her parents
पुलिस ने परिजनों से बिछड़े बच्ची को मिलवाया

पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने कांवड़ियों से मौसम का पूर्वानुमान लेकर नीलकंठ की यात्रा शुरू करने की अपील की है. एसएसपी चौबे ने बताया कि भारी बारिश की वजह से मोटर मार्ग और पैदल मार्ग पर भूस्खलन हो रहा है. इसलिए कांवड़ियों से सुरक्षित यात्रा करने को कहा गया है. ताकि, उनके साथ कोई दुर्घटना ना घटे.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में दिखी भक्ति में शक्ति, एक हफ्ते में 21 लाख कांवड़िए पहुंचे नीलकंठ

नीलकंठ बिछड़ी 9 माह की बच्ची को पुलिस ने परिजनों से मिलवायाः नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे कांवड़ियों से उनकी बच्ची अचानक बिछड़ गई. जो एक दुकान पर खड़े होकर रोने लगी. इसी दौरान पार्क में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी की नजर रोती हुई बच्ची पर पड़ गई. जानकारी मिलने पर एसपी शेखर सुयाल खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने बच्ची को गोदी में उठाया और नीलकंठ पर तैनात महिला आरक्षी के हवाले कर दिया.

वहीं, बच्ची को बिस्कुट, दूध खिलाकर चुप करवाया. काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस ने बच्ची के परिजनों को ढूंढ निकाला. परिजनों ने बच्चे के सकुशल मिलने पर पुलिस का आभार जताया. एएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि खोया पाया केंद्र खुलने की वजह से बिछड़ने वाले बच्चे और परिजनों को लगातार पुलिस मिलाने का काम कर रही है.

नीलकंठ महादेव यात्रा रूट पर गिर रहे पत्थर

ऋषिकेशः मूसलाधार बारिश का असर कांवड़ यात्रा पर भी पड़ रहा है. नीलकंठ मोटर मार्ग पर भारी बारिश की वजह से बार-बार भूस्खलन हो रहा है. पैदल मार्ग पर भी भूस्खलन के साथ पत्थर गिर रहे हैं. जिससे नीलकंठ की कांवड़ यात्रा बाधित हो रही है. एसएसपी श्वेता चौबे ने कांवड़ियों से मौसम का पूर्वानुमान लेकर नीलकंठ की कांवड़ यात्रा शुरू करने की अपील की है.

rishikesh
नीलकंठ महादेव यात्रा

दरअसल, सावन महीने की शिवरात्रि 15 जुलाई को है. इसलिए पैदल कांवड़ियों के साथ डाक कांवड़ियों की संख्या नीलकंठ में जलाभिषेक करने के लिए तेजी से बढ़ रही है, लेकिन भारी बारिश की वजह से नीलकंठ की कांवड़ यात्रा बाधित होती नजर आ रही है. नीलकंठ मोटर मार्ग पर बार-बार भूस्खलन होने की वजह से पुलिस को कांवड़ियों के वाहनों को जगह-जगह रोकना पड़ रहा है.

rishikesh
नीलकंठ महादेव यात्रा मार्ग पर लगा जाम.
ये भी पढ़ेंः शिव का अद्भुत धाम है नीलकंठ, बड़ी रोचक और रहस्यमयी है इस मंदिर के पीछे की कहानी

पैदल मार्ग पर भी भूस्खलन और छोटे-छोटे पत्थर गिर रहे हैं. जिससे कांवड़ियों की जान खतरे में पड़ती हुई दिखाई दे रही है. पुलिस के साथ-साथ तमाम विभागों के अधिकारी नीलकंठ मोटर और पैदल मार्ग पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. अधिकारी पल-पल की अपडेट उच्चाधिकारियों को भी देने में लगे हुए हैं. पुलिस मुनादी कर कांवड़ियों को भारी बारिश के बीच फिसलन और पहाड़ों से गिर रहे पत्थरों से बचने की अपील भी कर रही है.

Missing Child met her parents
पुलिस ने परिजनों से बिछड़े बच्ची को मिलवाया

पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने कांवड़ियों से मौसम का पूर्वानुमान लेकर नीलकंठ की यात्रा शुरू करने की अपील की है. एसएसपी चौबे ने बताया कि भारी बारिश की वजह से मोटर मार्ग और पैदल मार्ग पर भूस्खलन हो रहा है. इसलिए कांवड़ियों से सुरक्षित यात्रा करने को कहा गया है. ताकि, उनके साथ कोई दुर्घटना ना घटे.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में दिखी भक्ति में शक्ति, एक हफ्ते में 21 लाख कांवड़िए पहुंचे नीलकंठ

नीलकंठ बिछड़ी 9 माह की बच्ची को पुलिस ने परिजनों से मिलवायाः नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे कांवड़ियों से उनकी बच्ची अचानक बिछड़ गई. जो एक दुकान पर खड़े होकर रोने लगी. इसी दौरान पार्क में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी की नजर रोती हुई बच्ची पर पड़ गई. जानकारी मिलने पर एसपी शेखर सुयाल खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने बच्ची को गोदी में उठाया और नीलकंठ पर तैनात महिला आरक्षी के हवाले कर दिया.

वहीं, बच्ची को बिस्कुट, दूध खिलाकर चुप करवाया. काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस ने बच्ची के परिजनों को ढूंढ निकाला. परिजनों ने बच्चे के सकुशल मिलने पर पुलिस का आभार जताया. एएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि खोया पाया केंद्र खुलने की वजह से बिछड़ने वाले बच्चे और परिजनों को लगातार पुलिस मिलाने का काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.