देहरादूनः राज्य कर विभाग की एसटीएफ टीम ने लंबे समय बाद दून के कारोबारियों पर छापेमारी कर करीब एक करोड़ की कर चोरी का खुलासा किया है. देहरादून में टूर एंड ट्रैवलर्स और सिक्योरिटी सर्विसेज से जुड़े कारोबारियों पर छापेमारी के दौरान कर विभाग को कई चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं. टीम द्वारा जब्त किए गए कागजात से पता चला है कि 10 करोड़ के कारोबार में एक करोड़ की कर चोरी की गई है.
इसमें रोचक बात ये है कि छापेमारी के दौरान ही कारोबारियों ने करीब चार करोड़ की कर चोरी का भुगतान भी कर दिया. बाकी कर चोरी की रकम दो सप्ताह में जमा करने की टीम ने निर्देश दिए गए हैं. दरअसल, कारोबारियों द्वारा जीएसटी रजिस्ट्रेशन या तो नहीं करवाया जा रहा था या फिर रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद उसे निरस्त करते हुए निरस्त रजिस्ट्रेशन पर ही कारोबार किया जा रहा था. डिप्टी कमिश्नर एसटीएफ यशपाल सिंह के नेतृत्व में छापेमारी करने वाली टीम ने कारोबार से जुड़े कई दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए हैं.
पढ़ेंः देहरादूनः वैश्य नर्सिंग होम में इनकम टैक्स की छापेमारी, मचा हड़कंप
राज्य के पास पिछले लंबे समय से कर चोरी की सूचनाएं आ रही थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. आने वाले समय में कुछ और कार्रवाई भी टीम की तरफ से की जा सकती है.