ऋषिकेश: राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने नगर निगम ऋषिकेश का निरीक्षण किया. इस दौरान कमियां मिलने पर सूचना आयुक्त ने नगर आयुक्त को दिशा निर्देश देकर कर्मियों को दूर करने के लिए कहा. मुख्य रूप से सूचना के अधिकार के तहत आने वाले पत्रों की सूचना सही और पारदर्शिता से देने के लिए भी निर्देशित किया गया.
शनिवार को उत्तराखंड राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ऋषिकेश पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने नगर निगम ऋषिकेश के कार्यालय का निरीक्षण किया. मौके पर रिकॉर्ड रूम मेंटेन नहीं मिलने पर सूचना आयुक्त नाराज दिखाई दिए. मीडिया के माध्यम से कई बार नगर निगम में महत्वपूर्ण फाइलें गुम होने के बारे में भी सूचना आयुक्त ने अधिकारियों से पूछताछ की. निरीक्षण के बाद सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने बताया जो कमियां नगर निगम में मिली हैं उन्हें सही करने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए हैं.
मुख्य रूप से रिकॉर्ड रूम मेंटेन नहीं मिला है. जिससे फाइलें गुम होने का डर बना रहता है. नगर निगम ऋषिकेश में पहले भी कई बार महत्वपूर्ण फाइलें गुम होने की जानकारी मिली है, इसलिए रिकॉर्ड रूम को बेहतर करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा सूचना के अधिकार के तहत लगातार नगर निगम ऋषिकेश में पत्र आते रहते हैं, उन पत्रों पर किस प्रकार जवाब दिया जा रहा है इसके लिए भी गहनता से जांच की गई है. सभी अधिकारियों को सूचना अधिकार के तहत जिम्मेदारी से सकारात्मक पक्ष रखते हुए जवाब देने के लिए कहा गया है.
राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा गुड गवर्नेंस की स्थिति तभी साफ हो सकती है जब सूचना के अधिकार में स्थिति को साफ रूप से दिया जा सके. कई बार कमियों को छिपाने के लिए गलत सूचना दे दी जाती है, जो की सही नहीं है.