देहरादून: राज्य निगम कर्मचारी-अधिकारी महासंघ ने गुरुवार को सचिवालय में निगम कार्मिकों को समय पर वेतन भुगतान और परिवहन निगम की समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से वार्ता की.
मुख्यमंत्री रावत से वार्ता के दौरान महासंघ अध्यक्ष दिनेश गुसाईं ने कहा कि परिवहन निगम में कार्मिकों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिल पाया है, जिसकी वजह से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. इस दौरान उन्होंने कार्मिकों की वेतन कटौती के 21 करोड़ रुपए भी दिए जाने की मांग की. महासंघ के महासचिव डीएस रावत ने गढ़वाल मंडल विकास निगम व कुमाऊं मंडल विकास निगम के कार्मिकों को वेतन न मिलने पर भी चर्चा की.
पढ़े- श्विक तौर पर खुद को मजबूत करने का प्रयास कर रहा चीन : रक्षा विशेषज्ञ
काफी देर तक चली बातचीत के बाद मुख्यमंत्री रावत ने कोरोना संकट पर सभी कार्मिकों से सहयोग की अपेक्षा की और वित्त सचिव को परिवहन निगम में कार्मिकों के वेतन के लिए तत्काल 15 करोड़ रुपए और गढ़वाल मंडल विकास निगम व कुमाऊं मंडल विकास निगम को दो-दो करोड़ रुपए तत्काल जारी करने के निर्देश दिए.