ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र: पानी टंकी-मोबाइल टावरों पर होंगे पुलिसकर्मी तैनात, इन रूट पर डायवर्जन

author img

By

Published : Aug 22, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Aug 22, 2021, 8:29 PM IST

सोमवार से उत्तराखंड का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर आज एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए. साथ ही इसके अलावा कई रुटों को डायवर्ट किया गया है.

SSP Yogendra singh Rawat briefing
SSP ने की ब्रीफिंग

देहरादून: 23 अगस्त से उत्तराखंड में मानसून सत्र शुरू हो रहा है. पुलिस लाईन देहरादून में एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने ब्रीफिंग कर सुरक्षा संबंधी जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि लापरवाही एवं गलत आचरण को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत को नजर अंदाज नहीं किया जायेगा. संबंधित कर्मी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी को निर्धारित समय से 2 घंटा पहले अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंच कर ड्यूटी के संबंध में जानकारी लेने के निर्देश दिए.

एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान अपना आचरण संयमित रखें और किसी भी प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी न करें. कोई भी समस्या होने पर तत्काल उसकी जानकारी अपने प्रभारी अधिकारी को दें. विधानसभा स्थल के आसपास के होटल, पानी की टंकी और मोबाइल टावरों का बारीकी से मुआयना कर ड्यूटी लगायी जाए. विधानसभा के आने-जाने वाले रास्तों पर सर्तक दृष्टि रखकर डृयूटी स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जाए.

ये भी पढ़ें: मिशन 2022: गणेश गोदियाल का सरकार पर प्रहार, कार्यकर्ताओं को दिया चुनावी मंत्र

विधानसभा गेट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी आने वाले व्यक्तियों की सतर्कता से चेकिंग करेंगे. साथ ही केवल अधिकृत व्यक्तियों और पास धारकों को उनके वाहनों को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. विधानसभा से पहले रिस्पना पुल और अन्य बैरियरों पर नियुक्त सभी अधिकारी और कर्मचारी हेलमेट व बॉडी प्रोटेक्टर के साथ तैनात रहेंगे. इसके अलावा बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी किसी जूलूस धरने प्रदर्शन के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी अराजक तत्व बैरियर पार कर विधानसभा के निकट न पहुंच पाए.

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि विधानसभा सत्र के लिए नियुक्त किए गए पुलिस बल को पदवार तैनात किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक 07, पुलिस उपाधीक्षक 13, प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष 17, उपनिरीक्षक 96, महिला उपनिरीक्षक 10, मुख्य आरक्षी 07, आरक्षी 236, महिला आरक्षी 56, टीयर गैस 3 पार्टी, पीएसी 2 कंपनी 1/2 सेक्शन पुरूष, 1 प्लाटून महिला, फायर टेंडर 5, कयूआरटी 2 और 5 गार्ड की तैनाती की गई है.

इन रूट पर डायवर्जन: इस दौरान वीवीआईपी मुवमेंट को लेकर शहर के कई रूटों को भी डायवर्ट किया जा रहा है. विधानसभा सत्र को लेकर देहरादून शहर का यातायात प्लान किया गया है. ताकि जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. यातायात और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए देहरादून के कई स्थलों पर बैरियर प्वाईंट निर्धारित किये गये हैं. प्रगति विहार बैरियर, शास्त्रीनगर बैरियर, बाईपास बैरियर और डिफेंस कॉलोनी में बैरियर बनाये गए हैं.

सभी भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दुधली रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा. देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी और चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी और फव्वारा चौक से पुलिया नंबर 6 की ओर डायवर्ट किये जायेंगे. धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर भेजा जायेगा. मोहकमपुर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजा जायेगा.

वहीं, मोहकमपुर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 6 नंबर पुलिया से नेहरू कालोनी, आराघर, ईसी रोड होते हुए देहरादून भेजा जायेगा. प्रत्येक सम्भावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा और इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किये जाएंगे. जुलूस बन्नू-स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चौकी की ओर भेजा जायेगा. यातायात का दबाव होने पर डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बस को कैलाश अस्पताल से यूटर्न लेकर वापस डोईवाला की ओर भेजा जायेगा.

डिफेंस कॉलोनी जाने वाले व्यवसायिक वाहनों को नेहरू कॉलोनी थाना कट से पुरानी बाईपास चौकी की ओर डायवर्ट किया जायेगा. स्थानीय के व्यक्तिगत वाहनों को विशेष परिस्थितियों मे ही डायवर्ट किया जायेगा. सामान्य स्थिति में व्यक्गित वाहनों को डायवर्ट नहीं किया जायेगा, लेकिन व्यवसायिक वाहनों को लगातार डायवर्ट किया जायेगा. वह किसी भी दशा में विधानसभा की ओर नहीं जायेगें.

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों से भी यातायात को डायवर्ट किया जायेगा. डायवर्ट किये गये यातायात को भी सामान्य किया जा सकता है. साथ ही आपातकालीन सेवा जैसे एम्बुलेंस, फायर सर्विस, नगर निगम एवं अन्य सरकारी वाहनों को प्रतिबंधों से मुक्त रखा जायेगा.

देहरादून: 23 अगस्त से उत्तराखंड में मानसून सत्र शुरू हो रहा है. पुलिस लाईन देहरादून में एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने ब्रीफिंग कर सुरक्षा संबंधी जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि लापरवाही एवं गलत आचरण को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत को नजर अंदाज नहीं किया जायेगा. संबंधित कर्मी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी को निर्धारित समय से 2 घंटा पहले अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंच कर ड्यूटी के संबंध में जानकारी लेने के निर्देश दिए.

एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान अपना आचरण संयमित रखें और किसी भी प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी न करें. कोई भी समस्या होने पर तत्काल उसकी जानकारी अपने प्रभारी अधिकारी को दें. विधानसभा स्थल के आसपास के होटल, पानी की टंकी और मोबाइल टावरों का बारीकी से मुआयना कर ड्यूटी लगायी जाए. विधानसभा के आने-जाने वाले रास्तों पर सर्तक दृष्टि रखकर डृयूटी स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जाए.

ये भी पढ़ें: मिशन 2022: गणेश गोदियाल का सरकार पर प्रहार, कार्यकर्ताओं को दिया चुनावी मंत्र

विधानसभा गेट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी आने वाले व्यक्तियों की सतर्कता से चेकिंग करेंगे. साथ ही केवल अधिकृत व्यक्तियों और पास धारकों को उनके वाहनों को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. विधानसभा से पहले रिस्पना पुल और अन्य बैरियरों पर नियुक्त सभी अधिकारी और कर्मचारी हेलमेट व बॉडी प्रोटेक्टर के साथ तैनात रहेंगे. इसके अलावा बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी किसी जूलूस धरने प्रदर्शन के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी अराजक तत्व बैरियर पार कर विधानसभा के निकट न पहुंच पाए.

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि विधानसभा सत्र के लिए नियुक्त किए गए पुलिस बल को पदवार तैनात किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक 07, पुलिस उपाधीक्षक 13, प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष 17, उपनिरीक्षक 96, महिला उपनिरीक्षक 10, मुख्य आरक्षी 07, आरक्षी 236, महिला आरक्षी 56, टीयर गैस 3 पार्टी, पीएसी 2 कंपनी 1/2 सेक्शन पुरूष, 1 प्लाटून महिला, फायर टेंडर 5, कयूआरटी 2 और 5 गार्ड की तैनाती की गई है.

इन रूट पर डायवर्जन: इस दौरान वीवीआईपी मुवमेंट को लेकर शहर के कई रूटों को भी डायवर्ट किया जा रहा है. विधानसभा सत्र को लेकर देहरादून शहर का यातायात प्लान किया गया है. ताकि जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. यातायात और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए देहरादून के कई स्थलों पर बैरियर प्वाईंट निर्धारित किये गये हैं. प्रगति विहार बैरियर, शास्त्रीनगर बैरियर, बाईपास बैरियर और डिफेंस कॉलोनी में बैरियर बनाये गए हैं.

सभी भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दुधली रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा. देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी और चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी और फव्वारा चौक से पुलिया नंबर 6 की ओर डायवर्ट किये जायेंगे. धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर भेजा जायेगा. मोहकमपुर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजा जायेगा.

वहीं, मोहकमपुर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 6 नंबर पुलिया से नेहरू कालोनी, आराघर, ईसी रोड होते हुए देहरादून भेजा जायेगा. प्रत्येक सम्भावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा और इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किये जाएंगे. जुलूस बन्नू-स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चौकी की ओर भेजा जायेगा. यातायात का दबाव होने पर डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बस को कैलाश अस्पताल से यूटर्न लेकर वापस डोईवाला की ओर भेजा जायेगा.

डिफेंस कॉलोनी जाने वाले व्यवसायिक वाहनों को नेहरू कॉलोनी थाना कट से पुरानी बाईपास चौकी की ओर डायवर्ट किया जायेगा. स्थानीय के व्यक्तिगत वाहनों को विशेष परिस्थितियों मे ही डायवर्ट किया जायेगा. सामान्य स्थिति में व्यक्गित वाहनों को डायवर्ट नहीं किया जायेगा, लेकिन व्यवसायिक वाहनों को लगातार डायवर्ट किया जायेगा. वह किसी भी दशा में विधानसभा की ओर नहीं जायेगें.

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों से भी यातायात को डायवर्ट किया जायेगा. डायवर्ट किये गये यातायात को भी सामान्य किया जा सकता है. साथ ही आपातकालीन सेवा जैसे एम्बुलेंस, फायर सर्विस, नगर निगम एवं अन्य सरकारी वाहनों को प्रतिबंधों से मुक्त रखा जायेगा.

Last Updated : Aug 22, 2021, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.