देहरादूनः एसएसपी के नेतृत्व में जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ एक अपराध गोष्टी आयोजन किया गया. जिसमें एसएसपी द्वारा सभी थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी माध्यम से पुलिस कर्मचारियों को कोई शिकायत मिलती है तो थाना प्रभारी की जवाबदेही तय की जायेगी. साथ ही ड्यूटी के दौरान नशे में पाये जाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
गुरुवार को आयोजित इस बैठक में एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने सभी थानों में नियमित रूप से हर महीने एक बैठक कर सम्मेलन कर्मचारियों से समस्याओं के संबध में जानकारी प्राप्त करेगें. जिनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगी. साथ ही किसी कर्मचारी को अगर पारवारिक समस्या है तो वह सीधे इसे एसएसपी के समक्ष रख सकता है. वहीं, एसएसपी ने कहा कि किसी भी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा की गई अनुशासनहीनता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना और अन्य शाखा में नियुक्त लापरवाह व खुराफाती कर्मियों को चिन्हित कर उसकी रिपोर्ट सीधे प्रेषित करने का काम करें. साथ ही आगामी छात्र संग चुनाव को देखते हुए एसएसपी ने चुनाव के दौरान लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का पालन कराने के निर्देश दिए.
पढ़ेः कृष्ण जन्माष्टमी: बाल, सखा, प्रेमी या ज्ञानी किस रूप में कान्हा लगते हैं आपको अच्छे
एसएसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी संबंधित कॉलेज प्रबंधन और छात्र संगठनों के साथ बैठक करने को कहा है. उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव प्रचार के दौरान किसी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अराजकता करने वालों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करने को कहा है.
साथ ही एसएसपी यातायात व्यवस्था को लेकर कहा कि अगर किसी थाना क्षेत्र में आयोजित रैली जुलूस निकाली जाती है. तो संबंधित आयोजकों से पहले दिन संपर्क बनाकर एक रिपोर्ट तैयार कर लें. साथ ही आयोजकों से इस संबंध में लिखित प्रमाण पत्र भी लिया जाए कि उनके द्वारा यातायात को बाधित नहीं किया जायेगा.