डोइवालाः हाईकोर्ट ने डोइवाला तहसील प्रशासन को सौंग नदी के किनारे बसी बस्तियों को हटाने का आदेश दिया है. कोर्ट के इस आदेश से केशवपुरी बस्ती और राजीव नगर के सैकड़ों लोग प्रभावित होंगे. नोटिस मिलने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि वे इस क्षेत्र में पिछले 20 सालों से रह रहे हैं और सरकार द्वारा भी सभी सुविधाएं देने के बाद अब उन्हें उजाड़ने की तैयारी की जा रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है.
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने पहले तो उन्हें सभी सुविधाएं दी गईं. जिसमें बिजली, पानी, राशन और सड़क सभी सुविधाएं हैं और राशन कार्ड भी बने हैं. साथ ही कई वर्षों से वोट देते आए हैं, लेकिन सरकार अब उन्हें नोटिस देकर उजाड़ने की तैयारी कर रही है.
वह अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर अब कहां जाएंगे. ग्रामीणों ने मांग की है कि अगर सरकार उन्हें हटाना चाहती है तो उनके लिए रहने की व्यवस्था की जाए. सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य भारत भूषण ने बताया कि लगभग ढाई हजार लोगों को प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं. नोटिस मिलने के बाद केशवपुरी बस्ती और राजीव नगर में भय का माहौल बना हुआ है.
यह भी पढ़ेंः गर्भवती कर युवक परिवार समेत फरार, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा
सभी ग्रामीण दहशत में हैं, जबकि ग्रामीण 15 -20 सालों से अपने कच्चे व पक्के मकान बनाकर रह रहे हैं. सभी लोग बेहद गरीब और निर्धन हैं. किसी तरह मेहनत मजदूरी करके अपना गुजर-बसर करते हैं. ऐसे में प्रशासन द्वारा हटाने की कवायद से पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बन गया है. ग्रामीण रात को सो भी नहीं पा रहे हैं. वहीं उन्होंने मांग की है कि सरकार द्वारा उन्हें उचित स्थान पर रहने की व्यवस्था की जाए.