ETV Bharat / state

सौंग नदी के किनारे बसी बस्तियां हटेंगी, कोर्ट के आदेश के बाद लोगों में हड़कंप - कोर्ट के आदेश के बाद हड़कंप

सौंग नदी के किनारे स्थित केशवपुरी बस्ती और राजीव नगर को कोर्ट के आदेश के बाद हटाने की कवायद तेज कर दी गई है.

settlements
सोंग नदी
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 4:29 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 7:17 PM IST

डोइवालाः हाईकोर्ट ने डोइवाला तहसील प्रशासन को सौंग नदी के किनारे बसी बस्तियों को हटाने का आदेश दिया है. कोर्ट के इस आदेश से केशवपुरी बस्ती और राजीव नगर के सैकड़ों लोग प्रभावित होंगे. नोटिस मिलने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि वे इस क्षेत्र में पिछले 20 सालों से रह रहे हैं और सरकार द्वारा भी सभी सुविधाएं देने के बाद अब उन्हें उजाड़ने की तैयारी की जा रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है.

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने पहले तो उन्हें सभी सुविधाएं दी गईं. जिसमें बिजली, पानी, राशन और सड़क सभी सुविधाएं हैं और राशन कार्ड भी बने हैं. साथ ही कई वर्षों से वोट देते आए हैं, लेकिन सरकार अब उन्हें नोटिस देकर उजाड़ने की तैयारी कर रही है.

वह अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर अब कहां जाएंगे. ग्रामीणों ने मांग की है कि अगर सरकार उन्हें हटाना चाहती है तो उनके लिए रहने की व्यवस्था की जाए. सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य भारत भूषण ने बताया कि लगभग ढाई हजार लोगों को प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं. नोटिस मिलने के बाद केशवपुरी बस्ती और राजीव नगर में भय का माहौल बना हुआ है.

यह भी पढ़ेंः गर्भवती कर युवक परिवार समेत फरार, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा

सभी ग्रामीण दहशत में हैं, जबकि ग्रामीण 15 -20 सालों से अपने कच्चे व पक्के मकान बनाकर रह रहे हैं. सभी लोग बेहद गरीब और निर्धन हैं. किसी तरह मेहनत मजदूरी करके अपना गुजर-बसर करते हैं. ऐसे में प्रशासन द्वारा हटाने की कवायद से पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बन गया है. ग्रामीण रात को सो भी नहीं पा रहे हैं. वहीं उन्होंने मांग की है कि सरकार द्वारा उन्हें उचित स्थान पर रहने की व्यवस्था की जाए.

डोइवालाः हाईकोर्ट ने डोइवाला तहसील प्रशासन को सौंग नदी के किनारे बसी बस्तियों को हटाने का आदेश दिया है. कोर्ट के इस आदेश से केशवपुरी बस्ती और राजीव नगर के सैकड़ों लोग प्रभावित होंगे. नोटिस मिलने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि वे इस क्षेत्र में पिछले 20 सालों से रह रहे हैं और सरकार द्वारा भी सभी सुविधाएं देने के बाद अब उन्हें उजाड़ने की तैयारी की जा रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है.

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने पहले तो उन्हें सभी सुविधाएं दी गईं. जिसमें बिजली, पानी, राशन और सड़क सभी सुविधाएं हैं और राशन कार्ड भी बने हैं. साथ ही कई वर्षों से वोट देते आए हैं, लेकिन सरकार अब उन्हें नोटिस देकर उजाड़ने की तैयारी कर रही है.

वह अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर अब कहां जाएंगे. ग्रामीणों ने मांग की है कि अगर सरकार उन्हें हटाना चाहती है तो उनके लिए रहने की व्यवस्था की जाए. सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य भारत भूषण ने बताया कि लगभग ढाई हजार लोगों को प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं. नोटिस मिलने के बाद केशवपुरी बस्ती और राजीव नगर में भय का माहौल बना हुआ है.

यह भी पढ़ेंः गर्भवती कर युवक परिवार समेत फरार, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा

सभी ग्रामीण दहशत में हैं, जबकि ग्रामीण 15 -20 सालों से अपने कच्चे व पक्के मकान बनाकर रह रहे हैं. सभी लोग बेहद गरीब और निर्धन हैं. किसी तरह मेहनत मजदूरी करके अपना गुजर-बसर करते हैं. ऐसे में प्रशासन द्वारा हटाने की कवायद से पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बन गया है. ग्रामीण रात को सो भी नहीं पा रहे हैं. वहीं उन्होंने मांग की है कि सरकार द्वारा उन्हें उचित स्थान पर रहने की व्यवस्था की जाए.

Intro:डोईवाला
डोईवाला तहसील के अंतर्गत नदी के किनारे बसे लोगों को हटाने के लिए नोटिस जारी
ग्रामीणों में हड़कंप की स्थिति ग्रामीणों ने कहा बच्चों को लेकर कहां जाएं हम ।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद डोईवाला तहसील प्रशासन की ओर से सोंग नदी के किनारे बसे केशवपुरी बस्ती और राजीव नगर के सैकड़ों लोगों को हटाने के लिए नोटिस दिए गए हैं नोटिस मिलने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि वे इस क्षेत्र में पिछले 20 सालों से रहते आ रहे हैं और सरकार द्वारा भी सभी सुविधाएं देने के बाद अब उन्हें उजाड़ने की तैयारी की जा रही है जिससे पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है ।


Body:ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने पहले तो उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान कर दी है बिजली, पानी, राशन और सड़क सभी सुविधाएं हैं और राशन कार्ड भी बने हैं और कई वर्षों से वोट देते आए हैं लेकिन सरकार अब उन्हें नोटिस देकर उजाड़ने की तैयारी कर रही है लेकिन वह अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर अब कहां पर जाएंगे ग्रामीणों ने मांग की है कि अगर सरकार उन्हें हटाना चाहती है तो उनके लिए रहने की व्यवस्था की जाए नहीं तो वे यहां से नहीं हटेंगे


Conclusion: सामाजिक कार्यकर्ता ओर पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य भारत भूषण ने बताया कि लगभग ढाई हजार लोगों को प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं ओर नोटिस मिलने के बाद केशवपुरी बस्ती और राजीव नगर में भय का माहौल बना हुआ है सभी ग्रामीण दहशत में हैं जबकि सभी ग्रामीण 15 -20 सालों से अपने कच्चे व पक्के मकान बनाकर रह रहे हैं और सभी लोग बेहद गरीब और निर्धन हैं और मेहनत मजदूरी करके अपना गुजर-बसर करते हैं ऐसे में प्रशासन द्वारा हटाने की कवायद से पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बन गया है और ग्रामीण रात को सो भी नहीं पा रहे हैं वहीं उन्होंने मांग की है कि सरकार द्वारा उन्हें उचित स्थान पर रहने की व्यवस्था की जाए ।

बाईट भारत भूषण सामाजिक कार्यकर्ता
बाईट पीड़ित कविता ग्रामीण महिला सिर पर दुपट्टा
ग्रामीण महिला रेखा
Last Updated : Dec 9, 2019, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.