ETV Bharat / state

बरसात के सीजन में भी नहीं बढ़ रहा सौंग, सुसवा और जाखन नदी का जलस्तर

मॉनसून के सुस्त होने और कम वर्षा के चलते किसानों के लिए वरदान समझी जाने वाली नदियां सूख रही हैं. सौंग, सुसवा, जाखन नदी में अभी तक बरसात का पानी नहीं आया है, जिसके चलते पर्यावरण प्रेमी किसान व उद्यान विभाग के अधिकारी चिंतित दिखाई दे रहे हैं.

सूखने की कगार पर नदी.
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 1:25 PM IST

डोइवाला: इस साल मॉनसून सीजन में कम बारिश होने से क्षेत्र की सौंग, सुसवा और जाखन नदी का जलस्तर नहीं बढ़ पाया है. जबकि, विगत वर्षों में यह नदियां पानी से लबालब भरी रहती थी. बरसात के सीजन में जलस्तर न बढ़ने से प्रकृतिप्रेमी खासे चिंतित दिखाई दे रहे हैं. साथ ही नदी के जलस्तर न बढ़ने से अस्तित्व को लेकर चिंता गहरा गई है.

बरसात के सीजन में भी नहीं बढ़ रहा नदियों का जलस्तर

मॉनसून के सुस्त होने और कम वर्षा के चलते किसानों के लिए वरदान समझी जाने वाली नदियां सूख रही हैं. सौंग ,सुसवा और जाखन नदी में अभी तक बरसात का पानी नहीं आया है, जिसके चलते पर्यावरण प्रेमी किसान व उद्यान विभाग के अधिकारी चिंतित दिखाई दे रहे हैं. किसानों ने कम बारिश के चलते इस बार धान की रोपाई भी नहीं की है. वहीं, जिन किसानों ने धान की रोपाई की है वह भी कम बारिश के चलते चिंतित दिखाई दे रहे हैं. जीवनदायिनी कही जाने वाली नदियां आधी बरसात बीत जाने के बाद भी सूखी दिखाई दे रही हैं.

पढ़ें-बीजेपी भूल गई पार्टी की टैग लाइन, चुनिंदा पर ही लागू है 'एक व्यक्ति एक पद' का फार्मूला

सौंग नदी में अभी तक बरसात का पानी नहीं आया है, जबकि यह नदी हजारों किसानों की जमीन को सींचने का काम करती है. वहीं, उद्यान विभाग के अधिकारी निधि थपड़ियाल का कहना है कि इस समय पौधारोपण का समय है. लेकिन पौधों को जितना पानी बरसात का मिलना चाहिए अभी नहीं मिल पा रहा है. जिससे पौधे सूखने लगे हैं. साथ ही अभी तक मॉनसून का असर भी बहुत कम देखने को मिल रहा है.

उद्यान विभाग का मुख्य काम प्लांटेशन करने का है, लेकिन पौधों को इस समय जितना पानी मिलना चाहिए वह अभी तक नहीं मिल पा रहा है. वहीं, तेज गर्मी के चलते पौधों को अधिक पानी की आवश्यकता पड़ रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की खेती नहरों की सिंचाई पर निर्भर रहती है और आजकल धान की रोपाई का कार्य चल रहा है. लेकिन कम वर्षा होने के चलते इसका असर धान की रोपाई पर भी पड़ रहा है. जबकि, कुछ किसानों ने कम बारिश की संभावना के चलते इस बार धान की रोपाई भी नहीं की है और कम बारिश किसानों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.

किसान महेंद्र चौहान का कहना है कि प्रमुख नदियां जिनमें अभी तक बरसात का पानी नहीं आया है सूखी पड़ी है. जिससे सैकड़ों किसानों की फसलों को सिंचाईं करने वाली नदी के सूखने से चिंता बढ़ गई है. पर्यावरण प्रेमी भारत भूषण का कहना है कि जंगलों के अधिक दोहन और प्रकृति से छेड़छाड़ के चलते यह मौसम असंतुलित हो रहा है. बरसात का आधा सीजन बीतने के बाद भी नदियों का जलस्तर नहीं बढ़ा है. जो आने वाले दिनों में चिंता का सबब बन सकती हैं. उन्होंने आगे कहा कि सभी को इस पर गंभीर चिंतन कर प्रकृति से छेड़छाड़ न करके अधिक से अधिक पौधे रोपित करने चाहिए. साथ ही नदियों के किनारे भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए.

डोइवाला: इस साल मॉनसून सीजन में कम बारिश होने से क्षेत्र की सौंग, सुसवा और जाखन नदी का जलस्तर नहीं बढ़ पाया है. जबकि, विगत वर्षों में यह नदियां पानी से लबालब भरी रहती थी. बरसात के सीजन में जलस्तर न बढ़ने से प्रकृतिप्रेमी खासे चिंतित दिखाई दे रहे हैं. साथ ही नदी के जलस्तर न बढ़ने से अस्तित्व को लेकर चिंता गहरा गई है.

बरसात के सीजन में भी नहीं बढ़ रहा नदियों का जलस्तर

मॉनसून के सुस्त होने और कम वर्षा के चलते किसानों के लिए वरदान समझी जाने वाली नदियां सूख रही हैं. सौंग ,सुसवा और जाखन नदी में अभी तक बरसात का पानी नहीं आया है, जिसके चलते पर्यावरण प्रेमी किसान व उद्यान विभाग के अधिकारी चिंतित दिखाई दे रहे हैं. किसानों ने कम बारिश के चलते इस बार धान की रोपाई भी नहीं की है. वहीं, जिन किसानों ने धान की रोपाई की है वह भी कम बारिश के चलते चिंतित दिखाई दे रहे हैं. जीवनदायिनी कही जाने वाली नदियां आधी बरसात बीत जाने के बाद भी सूखी दिखाई दे रही हैं.

पढ़ें-बीजेपी भूल गई पार्टी की टैग लाइन, चुनिंदा पर ही लागू है 'एक व्यक्ति एक पद' का फार्मूला

सौंग नदी में अभी तक बरसात का पानी नहीं आया है, जबकि यह नदी हजारों किसानों की जमीन को सींचने का काम करती है. वहीं, उद्यान विभाग के अधिकारी निधि थपड़ियाल का कहना है कि इस समय पौधारोपण का समय है. लेकिन पौधों को जितना पानी बरसात का मिलना चाहिए अभी नहीं मिल पा रहा है. जिससे पौधे सूखने लगे हैं. साथ ही अभी तक मॉनसून का असर भी बहुत कम देखने को मिल रहा है.

उद्यान विभाग का मुख्य काम प्लांटेशन करने का है, लेकिन पौधों को इस समय जितना पानी मिलना चाहिए वह अभी तक नहीं मिल पा रहा है. वहीं, तेज गर्मी के चलते पौधों को अधिक पानी की आवश्यकता पड़ रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की खेती नहरों की सिंचाई पर निर्भर रहती है और आजकल धान की रोपाई का कार्य चल रहा है. लेकिन कम वर्षा होने के चलते इसका असर धान की रोपाई पर भी पड़ रहा है. जबकि, कुछ किसानों ने कम बारिश की संभावना के चलते इस बार धान की रोपाई भी नहीं की है और कम बारिश किसानों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.

किसान महेंद्र चौहान का कहना है कि प्रमुख नदियां जिनमें अभी तक बरसात का पानी नहीं आया है सूखी पड़ी है. जिससे सैकड़ों किसानों की फसलों को सिंचाईं करने वाली नदी के सूखने से चिंता बढ़ गई है. पर्यावरण प्रेमी भारत भूषण का कहना है कि जंगलों के अधिक दोहन और प्रकृति से छेड़छाड़ के चलते यह मौसम असंतुलित हो रहा है. बरसात का आधा सीजन बीतने के बाद भी नदियों का जलस्तर नहीं बढ़ा है. जो आने वाले दिनों में चिंता का सबब बन सकती हैं. उन्होंने आगे कहा कि सभी को इस पर गंभीर चिंतन कर प्रकृति से छेड़छाड़ न करके अधिक से अधिक पौधे रोपित करने चाहिए. साथ ही नदियों के किनारे भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए.

Intro:summary
आधी बरसात बीत जाने के बाद भी डोईवाला की सोंग, सुसुआ जाखम नदी सुखी किसान चिंतित

मानसून के सुस्त रहने के चलते आधी बरसात बित जाने के बाद भी सोंग , सुसुआ जाखन नदी में अभी तक बरसात का पानी नहीं आया है जबकि पिछले वर्षों मैं यह नदियां पानी से लबालब रहती थी नदियों के सूखने के चलते किसान व पर्यावरणविद चिंतित दिखाई दे रहे हैं।

मानसून के सुस्त होने और कम वर्षा के चलते किसानों की जीवनदायिनी कही जाने वाली नदियां सूखी पड़ी हैं सोंग ,सुसुआ जाखन नदी में अभी तक बरसात का पानी नहीं आया है जिसके चलते पर्यावरण प्रेमी किसान व उद्यान विभाग चिंतित दिखाई दे रहा है किसानों ने कम बारिश के चलते इस बार धान की रोपाई भी नहीं की है वहीं जिन किसानों ने धान की रोपाई की है वह भी कम बारिश के चलते चिंतित दिखाई दे रहे हैं ।

जीवनदायिनी कही जाने वाली नदियां आधी बरसात बीत जाने के बाद भी सूखी दिखाई दे रही हैं सॉंग नदी में अभी तक बरसात का पानी नहीं आया है जबकि यह नदी हजारों किसानों की जमीन को सींचने का काम करती है वहीं कम बारिश के चलते उद्यान विभाग भी चिंतित दिखाई दे रहा है उद्यान अधिकारी का कहना है कि इस समय पौधारोपण का समय है लेकिन पौधों को जितना पानी बरसात का मिलना चाहिए अभी नहीं मिल पा रहा है जिससे पौधे सूखने की स्थिति में आ सकते हैं ।


Body:उद्यान अधिकारी निधि थपलियाल ने बताया कि अभी तक मानसून का असर बहुत कम देखने को मिल रहा है उद्यान विभाग का मुख्य काम प्लांटेशन करने का है लेकिन पौधों को इस समय जितना पानी मिलना चाहिए वह अभी तक नहीं मिल पा रहा है और तेज गर्मी के चलते पौधों को अधिक पानी की आवश्यकता है वही उद्यान अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड की खेती नहरों की सिंचाई पर निर्भर रहती है और आजकल धान की रोपाई का कार्य चल रहा है लेकिन कम वर्षा होने के चलते इसका असर धान की रोपाई पर भी पड़ेगा वहीं कुछ किसानों ने कम बारिश की संभावना के चलते इस बार धान की रोपाई भी नहीं की है और कम बारिश किसानों के लिए भी चिंता का विषय बन सकती है


Conclusion:वही किसान महेंद्र चौहान का कहना है कि प्रमुख नदियां जिनमें अभी तक बरसात का पानी नहीं आया है सूखी पड़ी है जिससे सैकड़ों किसानों की फसलों को सिचाईं करने वाली नदी के सूखने से चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं ।

वही पर्यावरण प्रेमी भारत भूषण का कहना है कि जंगलों के अधिक दोहन और प्रकृति से छेड़छाड़ के चलते यह मौसम असंतुलित हो रहा है और आधी बरसात बीतने के बाद भी नदियों के सूखने की वजह से आने वाला समय चिंता का विषय है और भारत भूषण का कहना है कि सभी को इस पर गंभीर चिंतन कर प्रकृति से छेड़छाड़ ना करके अधिक से अधिक पौधे रोपने चाहिए और नदियों के किनारे भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए ।
बाईट निधि थपड़ियाल उद्यान अधिकारी
बाईट महेंद्र चौहान पर्यावरण प्रेमी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.