ऋषिकेश: तीर्थनगरी स्थित (जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स) ग्रीफ कार्यालय में तैनात एक सिपाही पिछले 11 दिनों से लापता बताया जा रहा है. सिपाही कार्यालय से 30 मई को छुट्टी लेकर घर के लिए निकला था, लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंचा. इसपर परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. लापता सिपाही रोहतक हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है.
ग्रीफ कार्यालय में तैनात सिपाही विजयपाल (52 वर्ष) 30 मई को छुट्टी लेकर अपने घर के लिए निकला था, लेकिन 11 दिन बीत जाने के बाद भी सिपाही अपने घर नहीं पहुंचा. इससे परेशान परिजनों ने तीर्थनगरी पहुंचकर ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन सिपाही का कुछ पता न चला. परिजनों ने 2 जून को ऋषिकेश कोतवाली में विजयपाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें: भुखमरी के कगार पर 108 सेवा के कर्मचारी, सरकार को जगाने के लिए कराया मुंडन
सिपाही विजय पाल के भाई कुलदीप पाल ने बताया कि 30 मई को विजयपाल ने अपने साथी के फोन से छुट्टी लेकर घर आने की बात कही थी, लेकिन 3 दिनों तक घर नहीं पहुंचने के बाद परिजनों ने 2 जून को पुलिस को तहरीर दी. वहीं, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए. साथ ही पुलिस द्वारा दर्ज तहरीर पर कोई कार्रवाई न करने की बात कही. जिसके बाद एक बार फिर परिजनों ने 10 जून को कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.