मसूरी: कोरोना और लॉकडाउन की वजह से कई लोगों का रोजगार छीन गया था. ऐसे लोगों के लिए समाजसेवी मनीष गौनियाल मसीहा बने हैं. गौनियाल ने 600 से अधिक महिलाओं को रोजगार दिया था. ताकि वे अपने पैरों पर खड़ी हो सके और अपना घर चला सकें. रविवार को गौनियाल ने मलिंगार, गणेश होटल, घंटाघर व हुसैनगंज क्षेत्र में उन महिलाओं करीब 50 हजार का मानदेय दिया, जिन्होंने स्वेटर आदि बुने थे.
इस मौके पर हुसैनगंज की महिलाओं ने भी मनीष गौनियाल को शॉल उठाकर उन्हें सम्मानित किया. मनीष गौनियाल ने कहा कि उन्होंने कोरोना काम में महिलाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया था.
पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का बयान, 'विकास' के लिए PM नहीं मेयर धन्यवाद के पात्र
मसूरी विधायक ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने रविवार को कोरोना काल में आमजन की सहायता करने वाले कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. देहरादून के कैनाल रो स्थित साकेत कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक जोशी ने कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी बना हुआ है. इसलिए एतिहात के तौर पर सभी को मास्क आदि का प्रयोग करते रहना चाहिए.