ETV Bharat / state

लॉक डाउन: गरीबों की मदद को समाजसेवियों ने बढ़ाए हाथ, बांट रहे खाद्य सामग्री और मास्क

कोरोना वायरस की जंग से लड़े रहे पूरे देश में हुए लॉक डाउन के चलते गरीब मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में सीतापुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले 15 से अधिक लोगों को समाजसेवी मनोज सैनी ने खाद्य सामग्री बांटी.

vikas nagar news
गरीबों को बांटे जा रहे मास्क.
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 5:50 PM IST

विकासनगर: कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए लॉक डाउन के चलते गरीब व मजदूर तबके के लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. जिसके चलते खाद्य सामग्री के साथ मास्क आदि का वितरण किया गया. लॉक डाउन के चलते वाहनों की आवाजाही बंद हो जाने से उत्तराखंड में मेहनत मजदूरी को आए लोग भी जहां के तहां फंस गए हैं.

गरीबों को बांटे जा रहे मास्क.

बता दें कि करीब आठ-दस परिवार के 15 से अधिक लोग इस लॉक डाउन के चलते विकास नगर के बाबूगढ़ चुंगी निकट अस्थाई तौर पर रह रहे हैं. मजदूरी करने और घरेलू सामान बेचने वाले यह लोग सीतापुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. लॉक डाउन के कारण काम बंद होने और वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण यह लोग यहीं फस गए हैं. इन्हें राहत पहुंचाने के मकसद से समाजसेवी मनोज सैनी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर भूपेंद्र सिंह धोनी के सहयोग से खाद्य सामग्री बांटी.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में देर रात हुई बारिश ने बढ़ाई ठंड, पहाड़ों पर हो सकती है बर्फबारी

साथ ही इन सभी लोगों को मास्क के साथ सैनिटाइजर भी वितरित किए. वहीं सीतापुर से आए मजदूर पप्पू ने बताया कि 2 मार्च को यहां आए थे, लेकिन आवागमन बंद होने के कारण यही फंस गए हैं. समाजसेवी मनोज सैनी ने बताया कि उन्होंने विकास नगर सहित आस-पास के क्षेत्रों में ऐसे गरीब मजदूर तबके के लोगों को चिह्नित कर राहत पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

वहीं, दूसरी ओर पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर भूपेंद्र सिंह धोनी ने समाजसेवी मनोज सैनी द्वारा गरीबों को खाद्य सामग्री वितरण की जाने की सराहना की. साथ ही सीओ विकासनगर ने अन्य लोगों के साथ समाजसेवियों से आह्वान किया कि वह भी अपने आसपास के क्षेत्रों में ऐसे लोगों को चिह्नित कर राहत पहुंचाने का काम करें.

विकासनगर: कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए लॉक डाउन के चलते गरीब व मजदूर तबके के लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. जिसके चलते खाद्य सामग्री के साथ मास्क आदि का वितरण किया गया. लॉक डाउन के चलते वाहनों की आवाजाही बंद हो जाने से उत्तराखंड में मेहनत मजदूरी को आए लोग भी जहां के तहां फंस गए हैं.

गरीबों को बांटे जा रहे मास्क.

बता दें कि करीब आठ-दस परिवार के 15 से अधिक लोग इस लॉक डाउन के चलते विकास नगर के बाबूगढ़ चुंगी निकट अस्थाई तौर पर रह रहे हैं. मजदूरी करने और घरेलू सामान बेचने वाले यह लोग सीतापुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. लॉक डाउन के कारण काम बंद होने और वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण यह लोग यहीं फस गए हैं. इन्हें राहत पहुंचाने के मकसद से समाजसेवी मनोज सैनी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर भूपेंद्र सिंह धोनी के सहयोग से खाद्य सामग्री बांटी.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में देर रात हुई बारिश ने बढ़ाई ठंड, पहाड़ों पर हो सकती है बर्फबारी

साथ ही इन सभी लोगों को मास्क के साथ सैनिटाइजर भी वितरित किए. वहीं सीतापुर से आए मजदूर पप्पू ने बताया कि 2 मार्च को यहां आए थे, लेकिन आवागमन बंद होने के कारण यही फंस गए हैं. समाजसेवी मनोज सैनी ने बताया कि उन्होंने विकास नगर सहित आस-पास के क्षेत्रों में ऐसे गरीब मजदूर तबके के लोगों को चिह्नित कर राहत पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

वहीं, दूसरी ओर पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर भूपेंद्र सिंह धोनी ने समाजसेवी मनोज सैनी द्वारा गरीबों को खाद्य सामग्री वितरण की जाने की सराहना की. साथ ही सीओ विकासनगर ने अन्य लोगों के साथ समाजसेवियों से आह्वान किया कि वह भी अपने आसपास के क्षेत्रों में ऐसे लोगों को चिह्नित कर राहत पहुंचाने का काम करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.