मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फबारी से सैलानियों और स्थानीय लोगों के चेहरे खिले हुए हैं. मसूरी में बर्फबारी को देखने के लिए देश-विदेश से सैलानी पहुंचते हैं और प्राकृतिक सौन्दर्य का दीदार करते हैं. वहीं, पर्यटकों की आवाजाही से स्थानीय कारोबारियों को भी फायदा होता है, लेकिन कभी-कभी यही बर्फबारी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन जाती है. जिससे लोगों को घंटों जाम के झाम में फंसा रहना पड़ता है.
मसूरी में सुबह के समय सड़क पर जमीं बर्फ के कारण वाहनों के पहिए, जहां-तहां थम गए. बर्फ के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ गई हैं. जिस कारण गाड़ियों को आवाजाही में काफी दिक्कतें आ रही हैं. मसूरी गांधी चौक से लेकर आइटीबीपी गेट तक लंबा जाम लग गया. वहीं, दूसरी ओर मसूरी पिक्चर पैलेस से बड़े मोड़ तक गाड़ियों की कतारें लग गई.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड से छिन गई 2021 के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी, ये रहे कारण
बर्फबारी के कारण दोपहिया वाहनों को भी आवाजाही में खासी दिक्कत हो रही हैं. बर्फबारी की वजह से सुबह के समय जरूरी सामान ले जाने वाले वाहन भी मसूरी नहीं पहुंच पाए. इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मसूरी प्रशासन और पुलिस के जवान लोगों की मदद के लिए तैनात हैं.
मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि बर्फबारी को देखते हुए मसूरी में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, सुबह के समय सड़क पर बर्फ पड़ने से फिसलन बढ़ गई थी, जिस वजह से वाहनों की आवाजाही में खासी दिक्कतें आ रही हैं. लोगों को एहतियात से वाहन चलाने की हिदायत दी गई. वहीं, मसूरी में बर्फबारी के बाद सैलानियों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
मसूरी कोतवाल ने कहा कि पर्यटकों को लेकर भी विशेष प्लान तैयार किया गया. एसडीएम मनीष कुमार द्वारा मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी होने पर यातायात व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं, जिससे किसी प्रकार की किसी कोई दिक्कत ना हो. एसडीएम सभी संबधित विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिये गए हैं.