ETV Bharat / state

तिरंगे फूलों से सजे 'देवों के देव महादेव', ऋषिकेश के चंद्रेश्वर मंदिर में गणतंत्र दिवस की धूम

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 12:16 PM IST

ऋषिकेश के चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में गणतंत्र दिवस पर शिवलिंग को तिरंगे फूलों से सजाया गया. तिरंगे से सजे शिवलिंग की तस्वीर देखते ही देखते शेयर करने की होड़ मच गई.

Republic Day at Shiva Temple
तीन रंगों से सजा शिवलिंग

ऋषिकेश: आज पूरा देश 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है. ऋषिकेश में भी इस अवसर पर भगवान शिव के सिद्धपीठ चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को तिरंगे से सजाया गया है. यहां पर बड़ी संख्या में लोग भगवान शिव की आराधना के लिए पहुंचते हैं. आज सुबह से ही शिवलिंग की तस्वीर जमकर शेयर हो रही है.
72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है. चंद्रेश्वर नगर में गंगा किनारे स्थित भगवान शिव के सिद्ध पीठ चंद्रेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग को तीन रंगों के फूलों से सजाया गया है. तीन रंगों के फूलों से सजा शिवलिंग बिल्कुल तिरंगे की तरह ही लग रहा है.

इस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा आराधना करने के लिए पहुंचते हैं. सभी लोग यहां पहुंचकर पूजा-अर्चना के साथ-साथ तस्वीर भी लेने से नहीं चूक रहे हैं. इस तस्वीर को सभी लोग अपने परिचितों और सगे-संबंधियों को खूब शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: देहरादून से भारतीय संविधान का है गहरा नाता, यहीं रखी है संविधान की पहली प्रिंटेड कॉपी

चंद्रेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग का तिरंगे के रूप में श्रृंगार होने की वजह से यहां पर भगवान शिव की भक्ति के साथ-साथ देश भक्ति का माहौल भी बना हुआ है. लोग भगवान शिव से पूजा-अर्चना कर देश की खुशहाली और उन्नति की प्रार्थना कर रहे हैं.

ऋषिकेश: आज पूरा देश 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है. ऋषिकेश में भी इस अवसर पर भगवान शिव के सिद्धपीठ चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को तिरंगे से सजाया गया है. यहां पर बड़ी संख्या में लोग भगवान शिव की आराधना के लिए पहुंचते हैं. आज सुबह से ही शिवलिंग की तस्वीर जमकर शेयर हो रही है.
72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है. चंद्रेश्वर नगर में गंगा किनारे स्थित भगवान शिव के सिद्ध पीठ चंद्रेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग को तीन रंगों के फूलों से सजाया गया है. तीन रंगों के फूलों से सजा शिवलिंग बिल्कुल तिरंगे की तरह ही लग रहा है.

इस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा आराधना करने के लिए पहुंचते हैं. सभी लोग यहां पहुंचकर पूजा-अर्चना के साथ-साथ तस्वीर भी लेने से नहीं चूक रहे हैं. इस तस्वीर को सभी लोग अपने परिचितों और सगे-संबंधियों को खूब शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: देहरादून से भारतीय संविधान का है गहरा नाता, यहीं रखी है संविधान की पहली प्रिंटेड कॉपी

चंद्रेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग का तिरंगे के रूप में श्रृंगार होने की वजह से यहां पर भगवान शिव की भक्ति के साथ-साथ देश भक्ति का माहौल भी बना हुआ है. लोग भगवान शिव से पूजा-अर्चना कर देश की खुशहाली और उन्नति की प्रार्थना कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.