ETV Bharat / state

दून पुलिस को आया फोन, 'एक बच्चे की हो गई हत्या', 3 घंटे खाक छानने के बाद हुआ बड़ा खुलासा - बच्चे ने फैलाई थी अफवाह

देहरादून की थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस आज एक बच्चे के अपहरण और हत्या की सूचना पर करीब तीन घंटे तक जंगल में खाक छानती रही. बाद में पूछताछ में पता चला कि एक बच्चे ने पुलिस को परेशान करने के लिए यह अफवाह फैलाई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 5:27 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 6:33 PM IST

देहरादून: एक सात साल के बच्चे ने दून पुलिस को करीब तीन घंटे की दौड़ लगवा दी. थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस बच्चे के अपहरण और हत्या की सूचना पर बदहवास भागती रही, बाद में पुलिस को पता चला कि वो बच्चा किसी अन्य बच्चे के कहने पर पुलिस को परेशान कर रहा था, इसलिए उसने अफवाह फैलाई. हालांकि, पुलिस ने बच्चे को हिदायत देते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि राजीव नगर में शारदा पब्लिक स्कूल के पास एक बच्चे को दो युवक उठाकर ले गए हैं और उसकी हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोन करने वाले से मुलाकात की. फोन करने वाले ने एक सात साल के बच्चे से पुलिस को मिलवाया और यह बच्चा ही हत्या के बारे में बता रहा था. ऐसे में पुलिस ने बच्चे को अपने साथ लिया और आसपास के जंगल में करीब तीन घंटे तक छानबीन की, लेकिन पुलिस को कुछ हासिल नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें- हैवानियत! गर्म तवे से चमड़ी उधेड़ी, खौलता पानी डाला, 15 दिन भूखा रखा

वहीं, इस दौरान जिस बच्चे की हत्या की बात हो रही थी, उसका नाम भी बच्चा बदल-बदलकर बता रहा था. इसके बाद पुलिस परेशान होकर परिजनों की मौजूदगी में बच्चे से जानकारी ली तो उसने बताया कि वह एक अन्य बच्चे के कहने पर पुलिस को परेशान कर रहा था. इसलिए उसने की यह अफवाह फैलाई है. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि परिजनों को भविष्य के लिए हिदायत दी गई. साथ ही उस बच्चे का पता भी लगाया जा रहा है, जिसने इस बच्चे को यह अफवाह फैलाने के लिए कहा था.

देहरादून: एक सात साल के बच्चे ने दून पुलिस को करीब तीन घंटे की दौड़ लगवा दी. थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस बच्चे के अपहरण और हत्या की सूचना पर बदहवास भागती रही, बाद में पुलिस को पता चला कि वो बच्चा किसी अन्य बच्चे के कहने पर पुलिस को परेशान कर रहा था, इसलिए उसने अफवाह फैलाई. हालांकि, पुलिस ने बच्चे को हिदायत देते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि राजीव नगर में शारदा पब्लिक स्कूल के पास एक बच्चे को दो युवक उठाकर ले गए हैं और उसकी हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोन करने वाले से मुलाकात की. फोन करने वाले ने एक सात साल के बच्चे से पुलिस को मिलवाया और यह बच्चा ही हत्या के बारे में बता रहा था. ऐसे में पुलिस ने बच्चे को अपने साथ लिया और आसपास के जंगल में करीब तीन घंटे तक छानबीन की, लेकिन पुलिस को कुछ हासिल नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें- हैवानियत! गर्म तवे से चमड़ी उधेड़ी, खौलता पानी डाला, 15 दिन भूखा रखा

वहीं, इस दौरान जिस बच्चे की हत्या की बात हो रही थी, उसका नाम भी बच्चा बदल-बदलकर बता रहा था. इसके बाद पुलिस परेशान होकर परिजनों की मौजूदगी में बच्चे से जानकारी ली तो उसने बताया कि वह एक अन्य बच्चे के कहने पर पुलिस को परेशान कर रहा था. इसलिए उसने की यह अफवाह फैलाई है. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि परिजनों को भविष्य के लिए हिदायत दी गई. साथ ही उस बच्चे का पता भी लगाया जा रहा है, जिसने इस बच्चे को यह अफवाह फैलाने के लिए कहा था.

Last Updated : Sep 22, 2022, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.