देहरादून: नए साल को लेकर देहरादून पुलिस तैयारियों में जुटी है. इसी कड़ी में देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने सभी होटल,रेस्टोरेंट और बार मालिकों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान एसएसपी ने सुरक्षा से संबंधित दिशा निर्देशों की जानकारी दी. बैठक के दौरान एसएसपी ने सभी सभी होटल,रेस्टोरेंट और बार मालिकों को पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे, प्रतिष्ठान में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी और आयोजन के अनुसार अपनी प्राइवेट सिक्योरिटी का प्रबन्ध करने के लिए कहा. साथ ही एसएसपी ने साफतौर पर सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा सभी प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुरक्षा व्यवस्था का पूरा उत्तरदायित्व प्रतिष्ठान स्वामी का स्वंय का होगा. सभी प्रतिष्ठान स्वामी अभी से ही यह तय कर लें उनके प्रतिष्ठानो में लगे सीसीटीवी कैमरे कार्य कर रहे हैं. जिस भी प्रतिष्ठान में नववर्ष की पूर्व संध्या पर कार्याक्रम का आयोजन किया जा रहा है, वो सभी प्रतिष्ठान स्वामी यह तय कर लें वह पार्किंग व्यवस्था के लिए अपना स्टाफ जरूर रखें, जो कि प्रतिष्ठानों में आने वाले वाहनों को तरीके से पार्क करवाएंगे. यदि कोई भी वाहन अव्यवस्थित तरीके से खड़ा पाया गया तो उसे पुलिस टो करेगी.
पढे़ं- उत्तराखंड में नए साल के जश्न पर जंगली जानवरों का 'साया', वन विभाग जारी करने जा रहा एडवाइजरी
सभी प्रतिष्ठान अपने यहां किसी भी प्रकार के आयोजन से पहले अपने नजदीकी थाने को कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे. आयोजन के अनुसार अपनी प्राइवेट सिक्योरिटी का प्रबन्ध भी खुद ही करना होगा. सभी प्रतिष्ठान स्वामी अपने-अपने प्रतिष्ठानो में लॉ एण्ड आर्डर बनाये रखने में पुलिस को सहयोग प्रदान करेंगे. किसी भी प्रकार की अपरिहार्य स्थिती होने पर पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 112 पर सम्पर्क करें, जिससे पुलिस द्वारा सहायता की जा सके.
मसूरी जाने वाले पर्यटकों की सहायता के लिए कुठाल गेट और अन्य स्थानों पर बडे-बडे सूचना पट्ट पर मसूरी की यातायात व्यवस्था व रूट प्लान के बारे में जानकारी के लिए लगाये गये हैं.