देहरादून: नागरिकता संधोशन कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. जिसे देखते हुए देश के कई शहरों में धारा 144 लगाई गई है. विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ को देखते हुए इसको लेकर हरिद्वार में भी धारा में 144 लागू की गई है. डीजी अशोक कुमार ने कहा कि शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए धारा 144 लागू की गई है.
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने हरिद्वार में लगाई गई धारा 144 को लेकर कहा है कि पूरे देश की तुलना में उत्तराखंड हमेशा से शांतिप्रिय राज्य रहा है. उन्होंने कहा कि यहां के लोग बहुत शालीन और सभ्य हैं. कभी भी जब देश में हालात खराब हुए हैं तो उसका सबसे कम असर उत्तराखंड में देखने को मिला है. उन्होंने उत्तराखंड वासियों से अपील की है कि सभी अपने धैर्य और शालीनता का परिचय दें. सुरक्षा कारणों को देखते हुए सिर्फ हरिद्वार में ही धारा 144 लगाई गई है.
पढ़ें- पौड़ी: श्रीनगर की सड़कों से हटेगा अतिक्रमण, पुलिस जल्द करेगी कार्रवाई
बता दें, देश में इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय पंजीकृत नागरिक (NRC) को लेकर खूब विरोध हो रहा है. इस कानून का जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने भी जमकर विरोध किया. इस दौरान छात्रों और पुलिस में हिंसक झड़प हो गई थी.