ETV Bharat / state

यूटिलिटी हादसा: 4 शवों को किया गया बरामद, 2 की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - SDRF और पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

विकासनगर सीओ की मौजूदगी में पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान चलाकर नदी से 4 शव बरामद किए हैं. वहीं, दो पुरुष अभी भी लापता चल रहे हैं.

SDRF और पुलिस ने चलाया सर्च अभियान.
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 10:59 PM IST

विकासनगर: लावड़ी लाखामंडल जा रहा यूटिलिटी वाहन सोमवार देर शाम हत्यारी के पास अनियंत्रित होकर लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया था. इसके बाद मंगलवार की सुबह विकासनगर सीओ की मौजूदगी में SDRF और पुलिस टीम ने सर्च अभियान चलाया. इस रेस्क्यू अभियान के दौरान टीम ने 4 शव बरामद किए हैं. वहीं, घायलों को इलाज के लिए सीएचसी विकासनगर में भर्ती कराया गया है.

मंगलवार सुबह ही विकासनगर सीओ की मौजूदगी में पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान चलाकर नदी से 4 शव बरामद किए हैं. वहीं, दो पुरुष अभी भी लापता चल रहे हैं. लापता व्यक्ति और वाहन की तलाशी के लिए सर्च अभियान जारी है. दुर्घटना के कारणों का पता करने के लिए भी जांच चल रही है.

हादसे में मरने वालों के नाम

  • लाखी राम पुत्र उड़िया निवासी ग्राम बड़गांव, जिला टिहरी गढ़वाल (उम्र 28 वर्ष)
  • साइना पत्नी गेंदालाल निवासी ग्राम घणता तहसील चकराता देहरादून (उम्र 32 वर्ष)
  • विक्की पुत्र जगलू निवासी ग्राम लावणी लाखामंडल देहरादून (उम्र 22 वर्ष)
  • गेंदा पुत्र केवलू निवासी घणता तहसील चकराता देहरादून (उम्र 42 वर्ष)

ये भी पढ़ें: यूटिलिटी हादसा: 4 शवों की पहचान, अन्य की तलाश जारी

वहीं, हादसे में चालक प्रवेश कुमार निवासी लावणी गंभीर रूप से घायल हो गया, जो राजधानी के इंद्रेश अस्पताल में भर्ती है.
सड़क हादसे में लापता लोग

  • दीपक उर्फ छोटू पुत्र भरत लाल निवासी खरसानी नैनबाग, जिला टिहरी गढ़वाल
  • नवीन पुत्र श्रीमती अन्नो निवासी ग्राम धोरो लाखामंडल देहरादून

विकासनगर: लावड़ी लाखामंडल जा रहा यूटिलिटी वाहन सोमवार देर शाम हत्यारी के पास अनियंत्रित होकर लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया था. इसके बाद मंगलवार की सुबह विकासनगर सीओ की मौजूदगी में SDRF और पुलिस टीम ने सर्च अभियान चलाया. इस रेस्क्यू अभियान के दौरान टीम ने 4 शव बरामद किए हैं. वहीं, घायलों को इलाज के लिए सीएचसी विकासनगर में भर्ती कराया गया है.

मंगलवार सुबह ही विकासनगर सीओ की मौजूदगी में पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान चलाकर नदी से 4 शव बरामद किए हैं. वहीं, दो पुरुष अभी भी लापता चल रहे हैं. लापता व्यक्ति और वाहन की तलाशी के लिए सर्च अभियान जारी है. दुर्घटना के कारणों का पता करने के लिए भी जांच चल रही है.

हादसे में मरने वालों के नाम

  • लाखी राम पुत्र उड़िया निवासी ग्राम बड़गांव, जिला टिहरी गढ़वाल (उम्र 28 वर्ष)
  • साइना पत्नी गेंदालाल निवासी ग्राम घणता तहसील चकराता देहरादून (उम्र 32 वर्ष)
  • विक्की पुत्र जगलू निवासी ग्राम लावणी लाखामंडल देहरादून (उम्र 22 वर्ष)
  • गेंदा पुत्र केवलू निवासी घणता तहसील चकराता देहरादून (उम्र 42 वर्ष)

ये भी पढ़ें: यूटिलिटी हादसा: 4 शवों की पहचान, अन्य की तलाश जारी

वहीं, हादसे में चालक प्रवेश कुमार निवासी लावणी गंभीर रूप से घायल हो गया, जो राजधानी के इंद्रेश अस्पताल में भर्ती है.
सड़क हादसे में लापता लोग

  • दीपक उर्फ छोटू पुत्र भरत लाल निवासी खरसानी नैनबाग, जिला टिहरी गढ़वाल
  • नवीन पुत्र श्रीमती अन्नो निवासी ग्राम धोरो लाखामंडल देहरादून
Intro:विकासनगर विकासनगर से लाखामंडल मार्ग हत्यारी के पास एक यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त हो होकर यमुना नदी में समाई थी जिसमें चालक की टक्कर पहाड़ियों के बीच भी उसी की हालत में गंभीर अवस्था में मिला था जिसे स्थानीय पुलिस तथा ग्रामीणों की मदद से निकालकर चिकित्सा के लिए विकासनगर भेजा गया जहां से उसे हायर सेंटर इंद्रेश अस्पताल देहरादून रेफर किया गया रात्रि में ही एसडीआरएफ की टीम पुलिस तथा जल पुलिस फायर सर्विस के सेंट सर्च अभियान के बाद भी देर रात्रि उन्हें कारण मान तथा मान में बैठी सवारियों का कुछ पता नहीं लग पाया था


Body:मंगलवार सुबह ही विकासनगर सीओ की मौजूदगी में पुलिस एसडीआरएफ जेल पुलिस फायर सर्विस किचन टीम ने सर्च अभियान चलाकर नदी तथा नदी से 4 महिला पुरुष के शव बरामद कर लिए गए दो पुरुष अभी भी लापता चल रहे हैं लापता व्यक्ति तथा वाहन की तलाशी हेतु सर्च अभियान जारी है दुर्घटना के कारणों का पता करने मैं तो घटना की जांच की जा रही है


Conclusion:नाम मृतक
1_लाखी राम पुत्र उड़िया निवासी ग्राम बड़गांव थाना कैंपटी जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 28 वर्ष
2_ साइना पत्नी गेंदालाल निवासी ग्राम घणता तहसील चकराता देहरादून उम्र 32 वर्ष
3_ विक्की पुत्र जगलू निवासी ग्राम लावणी लाखामंडल देहरादून उम्र 22 वर्ष
4_ गेंदा पुत्र केवलू निवासी घणता तहसील चकराता देहरादून उम्र 42 वर्ष

नाम घायल
1_ चालक प्रवेश कुमार उर्फ रिंकू पुत्र नेपाल सिंह पवार निवासी लावणी धत्तरिहो लाखामंडल देहरादून उम्र 24 वर्ष महेंद्र इंद्रेश अस्पताल देहरादून में भर्ती है

नाम लापता
1_ दीपक उर्फ छोटू पुत्र भरत लाल निवासी खरसानी नैनबाग थाना कैंपटी जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 26 वर्ष
2_ नवीन पुत्र श्रीमती अन्नो निवासी ग्राम धोरो लाखामंडल देहरादून उम्र 25 वर्ष
दुर्घटनाग्रस्त वाहन
uk16ta 0475 पिकअप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.