ऋषिकेश: कोरोना से बचाव को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. ऋषिकेश में इसी अभियान के तहत उपजिलाधिकारी के द्वारा कोरोना जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर बांटे गए. जिसमें बिना मास्क सब्जी न देने के आदेश दिए गए हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलग-अलग स्थानों पर कोरोना से बचाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है. ऋषिकेश में भी लगातार अभियान जारी है. ऋषिकेश उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी ने फल और सब्जी विक्रेताओं के पास पहुंचकर उनको कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक किया. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना से बचाव के लिखे स्लोगन के पोस्टर भी सब्जी विक्रेताओं को बांटे.
पढ़ें: कोरोना संक्रमण और बदहाल क्वारंटाइन सेंटर्स पर हाईकोर्ट सख्त, जिलाधिकारियों से मांगा जवाब
ऋषिकेश उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी ने बताया कि फल और सब्जी विक्रेताओं को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है. साथ ही उनको यह भी आदेश दिया जा रहा है कि कोई भी खरीदार बिना मास्क के आए तो उनको फल या सब्जी न दी जाएं.