देहरादून: जौनसार बावर क्षेत्र के कई विद्यालयों में sc-st छात्र छात्राओं को 2 वर्ष से छात्रवृत्ति नहीं मिली है. जिसे लेकर स्कूली छात्र बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं. छात्रवृत्ति न मिलने के कारण उन्हें आगे की पढ़ाई में परेशानी हो रही है. वहीं जौनसार बावर राजकीय इंटर कॉलेज साहिया के प्रधानाचार्य चंद्रभूषण विश्वकर्मा ने बताया कि विद्यालय से हर साल छात्रवृत्ति फार्म की सूची समाज कल्याण विभाग को भेजी जाती है. उसके बाद समाज कल्याण सीधे छात्र-छात्राओं के खाते में छात्रवृत्ति भेजता है.
अभिभावक सालक राम ने बताया कि उनकी बेटी ने 12 वीं उत्तीर्ण की है, लेकिन पिछले 2 सालों से बालिका को छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है. जिसके कारण आगे की पढ़ाई के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ेंः कर्मचारियों के कंपलसरी रिटायरमेंट पर बोले हरदा- सरकार अधिकारियों का कर रही संघीकरण
वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी जीत सिंह रावत का कहना है कि sc-st छात्रों की वर्ष 2017 व18 की छात्रवृत्ति भेज दी गई है. वर्ष 2018 व 19 की छात्रवृत्ति के लिए बजट उपलब्ध नहीं हुआ है. बजट उपलब्ध होते हैं छात्रवृत्ति भेज दी जाएगी.