विकासनगर: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में 6वीं नेशनल स्नोशू चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया गया. बर्फ की ढलानों पर उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने स्नोशू खेलों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम देश भर में रोशन किया. 6वीं नेशनल स्नोशू चैंपियनशिप में देश के विभिन्न हिस्सों से कई टीमों ने भाग लिया, इस चैंपियनशिप में 11 राज्य और हवास (High Altitude Warfare School-HAWS) व ITBP की टीमों का प्रतिनिधित्व करने वाले करीब 100 एथलीटों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की सपना रावत ने एक गोल्ड व एक ब्रांज मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया.
बता दें कि, जम्मू-कश्मीर स्नोशू एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में उत्तराखंड की बेटी सपना रावत ने एक गोल्ड व एक ब्रांज मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया. सपना रावत मूलरूप से शुभाई, तहसील जोशीमठ जिला चमोली की रहने वाली है. स्नोशू चैंपियनशिप में देश के विभिन्न हिस्सों से 100 एथलीट ने भाग लिया.
पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर राहुल सिंह को भाया रामनगर का नैसर्गिक सौन्दर्य, लोगों से की ये अपील
कार्यक्रम में सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में पुरुष और महिला में लंबी दूरी की प्रतियोगिता आयोजित की गई. यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर स्नोशू एसोसिएशन द्वारा कश्मीर पर्यटन निदेशालय और स्नोशू फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित किया जाता है.