देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की है. इसी के साथ सपा ने प्रदेश में सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. सपा के उत्तराखंड प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने 19 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की.
उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी ने तीसरी लिस्ट में टिहरी जनपद की विधानसभा नरेंद्रनगर से वीरेंद्र सिंह और धनौल्टी से आजाद शाह को प्रत्याशी बनाया है. देहरादून जिले की विधानसभा सहसपुर से अमित कुमार यादव, डोईवाला से अनुराग कुकरेती, मसूरी से संजय मल्ल को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, हरिद्वार से डॉक्टर सरिता अग्रवाल, भेल रानीपुर से राव अखलाक, ज्वालापुर (अनुसूचित जाति) से सनातन सोनकर, भगवानपुर विधानसभा से विशंभर सिंह, झबरेड़ा से कोमल रानी, मंगलौर विधानसभा से शरद पांडे और लक्सर विधानसभा से डॉ भगवान दास पूर्व सांसद को प्रत्याशी बनाया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: सपा ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, खटीमा से विजयपाल को टिकट
इसके अलावा चंपावत जनपद की लोहाघाट विधानसभा से निसार खान को प्रत्याशी घोषित किया गया है. नैनीताल जनपद की विधानसभा लालकुआं से मनोज पांडे, भीमताल से विक्रम सिंह बर्गली, रामनगर से अब्दुल गफ्फार को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, उधम सिंह नगर जिले की विधानसभा रुद्रपुर से सत्यपाल ठुकराल और नानकमत्ता से हजूरा सिंह राणा को समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है.