विकासनगर: देहरादून के सहसपुर में पुलिस ने 2 हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से करीब 80 हजार की हेरोइन बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः गुलदार ने घर में घुसकर किशोर पर किया हमला, घायल
सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला चौकी क्षेत्र अंतर्गत दर्रा रीट चेक पोस्ट पर चौकी प्रभारी दीपक मैठाणी ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो अभियुक्तों से 10 ग्राम हेरोइन से साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों तस्करों को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है. आरोपियों की पहचान इस्तयाक पुत्र फूल हसन उम्र 30 वर्ष और जुल्फकार पुत्र इरशाद उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम चांचक थाना सहसपुर के रुप में हुई है.