देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों की 20 प्रतिभावान बेटियों की उच्च और व्यावसायिक शिक्षा की जिम्मेदारी RSNB फाउंडेशन उठाने वाला है. किसानों की बेटियों की व्यावसायिक शिक्षा के लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है. कृषि मंत्री ने पोर्टल को ऑनलाइन लॉन्च किया है. छात्राएं www.pra.nee.org वेबसाइट या फिर मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं.
राज्य की 20 युवतियों को फाउंडेशन द्वारा हर साल हायर एजुकेशन के लिए मदद दी जाएगी. वहीं, युवतियों का चयन कृषि विभाग और शिक्षा विभाग मिलकर करेंगे.
पढ़ें: प्रवासियों को रोजगार के लिए सीएम त्रिवेंद्र ने दिए 110 करोड़ रुपये
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि इनर व्हील क्लब डेली वसंत कुंज और आरएस बहुगुणा ट्रस्ट पहाड़ों में जो हमारे छोटे और मझले किसान हैं उनकी बेटियों को हायर एजुकेशन के लिए मदद देना चाहते हैं. यह अच्छा प्रस्ताव था, जिसके लिए आज पोर्टल लॉन्च किया गया है.