ETV Bharat / state

मोहर्रमः ट्रैफिक को लेकर पुलिस का ये है प्लान, घर से बाहर निकलना हो तो जरूर पढ़ें ये खबर - उत्तराखंड न्यूज

मोहर्रम जुलूस के चलते राजधानी दून में 10 सितंबर को रूट डायवर्ट रहेगा. इस डायवर्जन के चलते लोगों को दूसरे रास्तों की ओर रुख करना होगा. साथ ही इस डायवर्जन का उद्देश्य लोगों को दिक्कतों से निजात दिलाना है.

कांसेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 9:28 PM IST

देहरादून: 10 सितंबर को होने वाले मोहर्रम जुलूस को लेकर देहरादून पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. इस प्लान को बनाने का उद्देश्य आमजन को जुलूस के दौरान जाम की दिक्कतों से निजात दिलाना है. साथ ही मोहर्रम के जुलूस के शुरू होने से खत्म तक रूट का डायवर्जन किया गया है. इस रूट डायवर्जन के चलते लोगों को इन रास्तों से होकर गुजरना होगा.

  • जुलूस के सर्वे चौक पहुंचने से पहले 3,5,8 और दो नंबर के विक्रमों को डायवर्ट किया जाएगा.
  • तीन नंबर विक्रम को रेसकोर्स चौक से वापस रेस कोर्स पीएनबी तिराहे से आराघर टी जंक्शन की तरफ भेजा जाएगा.
  • 5 और 8 नंबर विक्रम को रेलवे गेट से वापस भेज दिया जाएगा.
  • दो नंबर विक्रम और सिटी बस के साथ व्यवसायिक वाहनों को सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजा जाएगा.
  1. जब जुलूस करणपुर से शुरू होगा तो उस स्थिति में थोड़े समय के लिए यूकेलिप्टस चौक से सर्वे चौक, बेनी बाजार चौक की ओर आने वाले वाहनों को घंटाघर की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  2. जब जुलूस सर्वे चौक से रोजगार तिराहे की ओर जाएगा. तब सर्वे चौक से लैंसडाउन चौक की ओर जाने वाले यातायात को क्रॉस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा. मनोज क्लीनिंग की ओर से कॉन्वेंट की ओर यातायात नहीं जाने दिया जाएगा. साथ ही आरा घर चौक से सर्वे चौक की ओर आने वाले वाहनों को रोक-रोककर पास किया जाएगा.
  3. कनक चौक से रोजगार तिराहा जाने वाले यातायात को पैसिफिक तिराहे से सुभाष रोड होते हुए बैनी बाजार की ओर भेजा जाएगा.
  4. जुलूस के लैंसडाउन चौक से दर्शन लाल चौक की ओर जाने से पहले तहसील चौक से सभी वाहनों को दून चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  5. ओरिएंट चौक से घंटाघर आने वाले वाहनों को ओरिएंट चौक से कनक चौकी और भेजा जाएगा और कनक चौक से कोई भी वहां ओरिएंट चौक की ओर नहीं जाएगा.
  6. घंटाघर से दर्शन लाल चौक की ओर आने वाले वाहनों को ओरिएंट चौकी की ओर भेजा जाएगा.
  7. बुद्धा चौक से कोई भी वाहन दर्शन लाल चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा.
  8. जुलूस के तहसील चौक पहुंचने से पहले प्रिंस चौक से आने वाले सभी यातायात को द्रोण होटल कट से आईजी कट होते हुए दून चौक की ओर भेजा जाएगा.
  9. दून चौक से कोई भी वाहन तहसील चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा.

इसके साथ ही जिन जिन स्थानों से जुलूस का पिछला हिस्सा क्रॉस होता जाएगा. उसे स्थिति को देखते हुए डायवर्ट वाले स्थानों से यातायात को तत्काल सामान्य कर दिया जाएगा. एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस को लेकर यातायात पुलिस की ड्यूटी निर्धारित की गई है. साथ ही जुलूस खत्म होने तक रूट डायवर्ट प्लान लागू रहेगा.

देहरादून: 10 सितंबर को होने वाले मोहर्रम जुलूस को लेकर देहरादून पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. इस प्लान को बनाने का उद्देश्य आमजन को जुलूस के दौरान जाम की दिक्कतों से निजात दिलाना है. साथ ही मोहर्रम के जुलूस के शुरू होने से खत्म तक रूट का डायवर्जन किया गया है. इस रूट डायवर्जन के चलते लोगों को इन रास्तों से होकर गुजरना होगा.

  • जुलूस के सर्वे चौक पहुंचने से पहले 3,5,8 और दो नंबर के विक्रमों को डायवर्ट किया जाएगा.
  • तीन नंबर विक्रम को रेसकोर्स चौक से वापस रेस कोर्स पीएनबी तिराहे से आराघर टी जंक्शन की तरफ भेजा जाएगा.
  • 5 और 8 नंबर विक्रम को रेलवे गेट से वापस भेज दिया जाएगा.
  • दो नंबर विक्रम और सिटी बस के साथ व्यवसायिक वाहनों को सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजा जाएगा.
  1. जब जुलूस करणपुर से शुरू होगा तो उस स्थिति में थोड़े समय के लिए यूकेलिप्टस चौक से सर्वे चौक, बेनी बाजार चौक की ओर आने वाले वाहनों को घंटाघर की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  2. जब जुलूस सर्वे चौक से रोजगार तिराहे की ओर जाएगा. तब सर्वे चौक से लैंसडाउन चौक की ओर जाने वाले यातायात को क्रॉस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा. मनोज क्लीनिंग की ओर से कॉन्वेंट की ओर यातायात नहीं जाने दिया जाएगा. साथ ही आरा घर चौक से सर्वे चौक की ओर आने वाले वाहनों को रोक-रोककर पास किया जाएगा.
  3. कनक चौक से रोजगार तिराहा जाने वाले यातायात को पैसिफिक तिराहे से सुभाष रोड होते हुए बैनी बाजार की ओर भेजा जाएगा.
  4. जुलूस के लैंसडाउन चौक से दर्शन लाल चौक की ओर जाने से पहले तहसील चौक से सभी वाहनों को दून चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  5. ओरिएंट चौक से घंटाघर आने वाले वाहनों को ओरिएंट चौक से कनक चौकी और भेजा जाएगा और कनक चौक से कोई भी वहां ओरिएंट चौक की ओर नहीं जाएगा.
  6. घंटाघर से दर्शन लाल चौक की ओर आने वाले वाहनों को ओरिएंट चौकी की ओर भेजा जाएगा.
  7. बुद्धा चौक से कोई भी वाहन दर्शन लाल चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा.
  8. जुलूस के तहसील चौक पहुंचने से पहले प्रिंस चौक से आने वाले सभी यातायात को द्रोण होटल कट से आईजी कट होते हुए दून चौक की ओर भेजा जाएगा.
  9. दून चौक से कोई भी वाहन तहसील चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा.

इसके साथ ही जिन जिन स्थानों से जुलूस का पिछला हिस्सा क्रॉस होता जाएगा. उसे स्थिति को देखते हुए डायवर्ट वाले स्थानों से यातायात को तत्काल सामान्य कर दिया जाएगा. एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस को लेकर यातायात पुलिस की ड्यूटी निर्धारित की गई है. साथ ही जुलूस खत्म होने तक रूट डायवर्ट प्लान लागू रहेगा.

Intro:10 सितंबर को होने वाले मोहर्रम के जुलूस को लेकर देहरादून पुलिस ने ट्रैफ़िक प्लान किया है,जिससे आमजन को जुलूस के दौरान जाम में फस कर दिक्कतों का सामना न करना पड़े।साथ ही मोहर्रम के जुलूस के शुरू होने से खत्म तक रूट का डाइवर्जन किया गया है।


Body:1- जुलूस के सर्वे चौक पहुंचने से पहले 3,5,8 और दो नंबर के विक्रमो को डायवर्ट किया जाएगा।
तीन नंबर विक्रम को रेसकोर्स चौक से वापस रेस कोर्स पीएनबी तिराहे से आराघर टी जंक्शन की तरफ भेजा जाएगा।

5 और 8 नंबर विक्रम को रेलवे गेट से वापस भेज दिया जाएगा।

दो नंबर विक्रम और सिटी बस के साथ व्यवसायिक वाहनों को सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजा जाएगा।

2- जब जुलूस करणपुर से शुरू होगा तो उस स्थिति में थोड़े समय के लिए यू के लिप्टस चोक से सर्वे चौक,बेनी बाजार चौक की ओर आने वाले वाहनों को घंटाघर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

3- जब जुलूस सर्वे चौक से रोजगार तिराहे की ओर जाएगा तब सर्वे चौक से लैंसडाउन चौक की ओर जाने वाले यातायात को क्रॉस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।और मनोज क्लीनिंग की ओर से कान्वेंट की ओर यातायात नहीं जाने दिया जाएगा, साथ ही आरा घर चौक से सर्वे चौक की ओर आने वाले वाहनों को रोक-रोककर पास किया जाएगा।

4- कनक चौक से रोजगार तिराहा जाने वाले यातायात को पेसिफिक तिराहे से सुभाष रोड होते हुए बैनी बाजार की ओर भेजा जाएगा।

5- जुलूस के लैंसडाउन चौक से दर्शन लाल चौक की ओर जाने से पहले तहसील चौक से सभी वाहनों को दून चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

6- ओरिएंट चौक से घंटाघर आने वाले वाहनों को ओरिएंट चौक से कनक चौकी और भेजा जाएगा और कनक चौक से कोई भी वहां ओरिएंट चौक की ओर नहीं जाएगा।

7- घंटाघर से दर्शन लाल चौक की ओर आने वाले वाहनों को ओरिएंट चौकी और भेजा जाएगा।

8- बुद्धा चौक से कोई भी वाहन दर्शन लाल चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा।

9- जुलूस के तहसील चौक पहुंचने से पहले प्रिंस चौक से आने वाले सभी यातायात को द्रोण होटल कट से आईजी कट होते हुए दून चौक की ओर भेजा जाएगा।

10- दून चौक से कोई भी वाहन तहसील चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा।

11- जिन जिन स्थानों से जुलूस का पिछला हिस्सा क्रॉस होता जाएगा तो स्थिति को देखते हुए डायवर्ट वाले स्थानों से यातायात को तत्काल सामान्य कराया जाएगा।



Conclusion:एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस को लेकर यातायात पुलिस की ड्यूटी निर्धारित की गई।और जुलूस खत्म होने तक रूट डाइवर्ट प्लान लागू रहेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.