ETV Bharat / state

उत्तराखंड: अनलॉक-4 में भी बंद रहेगी अंतरराज्यीय परिवहन सेवा - inter-state transport service

यूपी परिवहन निगम राज्य सरकार से बसों के संचालन की अनुमति मांग रहे हैं, लेकिन उत्तराखंड किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता. इसीलिए उत्तराखंड से न तो यूपी बसें जाएंगी और न ही वहां से उत्तराखंड के लिए बसें आएंगी.

देहरादून
देहरादून
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 5:09 PM IST

देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी होने के साथ ही उत्तराखंड सरकार ने भी प्रदेश में आने वाले लोगों की प्रति दिन 2,000 लोगों की सीमा का प्रतिबंध हटा दिया है. अब कोई भी व्यक्ति बिना पास के उत्तराखंड आ जा सकता है. लेकिन लोगों के सामने जो सबसे बड़ी समस्या है वो है सार्वजनिक परिवहन की है. अधिकांश लोग राज्य से बाहर जाने के लिए परिवहन निगम की बसों में सफर करते हैं. लेकिन अभीतक न तो उत्तराखंड रोडवेज की बसें किसी अन्य राज्य में जा रही है और न ही बाहरी राज्यों की बसें प्रदेश में आ रही है. इसको लेकर परिवहन निगम के अधिकारियों से बात की गई.

अनलॉक-4 में भी बंद रहेगी अंतरराज्यीय परिवहन सेवा

उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक दीपक जैन ने बताया कि अभीतक रोडवेज बसों को राज्य से बाहर भेजने के लिए सरकार की तरफ कोई आदेश नहीं आया है. हालांकि, एक हफ्ते पहले ही यूपी सरकार ने उत्तराखंड में बसों के संचालन के लिए अनुमति मांगी थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने यूपी को बसों के संचालन की अनुमति नहीं दी थी. उम्मीद है कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा.

पढ़ें- JEE Main 2020: कोरोना के बीच जेईई परीक्षा, ट्रांसपोर्ट व्यवस्था न होने से छात्र परेशान

प्रदेश के अंदर बात करें तो परिवहन निगम की अभी भी 250 के करीब बसें चल रही है. प्रदेश के जिन जिलों में उत्तराखंड रोडवेज की बसें संचालित होती थी, वहां सामान्य रूप से बसें चल रही हैं. हालांकि, पहले के मुकाबले बसों की संख्या में जरूर थोड़ी आई है. जहां पहले ज्यादा ट्रीप लगती थी, वह भी कम हो रही है.

देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी होने के साथ ही उत्तराखंड सरकार ने भी प्रदेश में आने वाले लोगों की प्रति दिन 2,000 लोगों की सीमा का प्रतिबंध हटा दिया है. अब कोई भी व्यक्ति बिना पास के उत्तराखंड आ जा सकता है. लेकिन लोगों के सामने जो सबसे बड़ी समस्या है वो है सार्वजनिक परिवहन की है. अधिकांश लोग राज्य से बाहर जाने के लिए परिवहन निगम की बसों में सफर करते हैं. लेकिन अभीतक न तो उत्तराखंड रोडवेज की बसें किसी अन्य राज्य में जा रही है और न ही बाहरी राज्यों की बसें प्रदेश में आ रही है. इसको लेकर परिवहन निगम के अधिकारियों से बात की गई.

अनलॉक-4 में भी बंद रहेगी अंतरराज्यीय परिवहन सेवा

उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक दीपक जैन ने बताया कि अभीतक रोडवेज बसों को राज्य से बाहर भेजने के लिए सरकार की तरफ कोई आदेश नहीं आया है. हालांकि, एक हफ्ते पहले ही यूपी सरकार ने उत्तराखंड में बसों के संचालन के लिए अनुमति मांगी थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने यूपी को बसों के संचालन की अनुमति नहीं दी थी. उम्मीद है कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा.

पढ़ें- JEE Main 2020: कोरोना के बीच जेईई परीक्षा, ट्रांसपोर्ट व्यवस्था न होने से छात्र परेशान

प्रदेश के अंदर बात करें तो परिवहन निगम की अभी भी 250 के करीब बसें चल रही है. प्रदेश के जिन जिलों में उत्तराखंड रोडवेज की बसें संचालित होती थी, वहां सामान्य रूप से बसें चल रही हैं. हालांकि, पहले के मुकाबले बसों की संख्या में जरूर थोड़ी आई है. जहां पहले ज्यादा ट्रीप लगती थी, वह भी कम हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.