ऋषिकेशः तीर्थनगरी में नमामि गंगे परियोजना के तहत चल रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों में देरी की वजह से सड़कों की स्थिति बदहाल हो चुकी है. कोल घाटी से लेकर लकड़ घाट तक सीवर पाइप लाइन के लिए सड़क खोदी गई है. जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं. साथ ही ट्रैफिक जाम भी हो रहा है. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित विभाग और ठेकेदार को जल्द तलब करने की बात कही है.
दरअसल, नमामि गंगे परियोजना के तहत हरिद्वार रोड और वीरभद्र रोड पर सीवर पाइप लाइन के लिए सड़क खोदी गई है. जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. इतना ही नहीं संबंधित ठेकेदार ने पाइप लाइन बिछाने के बाद तोड़ी गई सड़क को दुरुस्त भी नहीं किया है. जिससे 40 फुट की सड़क महज 20 फुट की रह गई है.
ये भी पढ़ेंः पाइंता पर्वः दो कन्याओं के श्राप के बाद यहां लोग गागली के डंठल से करते हैं युद्ध, ये है परंपरा
सड़क की खुदाई से कोयल घाटी और अन्य क्षेत्रों में जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. कई बार एंबुलेंस भी जाम में फंस चुकी है. संकरी सड़क होने से लगातार सड़क हादसे भी हो रहे हैं. बावजूद इसके ठेकेदार सड़क की मरम्मत करने को तैयार नहीं है. उधर, अधिकारी भी मामले पर लापरवाह नजर आ रहे हैं.
वहीं, मामले पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि पहले भी उन्होंने सड़कों की स्थिति का जायजा लिया था. जिस पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई थी. जिसके बाद संबंधित ठेकेदार पर जुर्माना लगाया गया था. अभी भी ठेकेदार या विभाग द्वारा लापरवाही बरती जा रही है तो विभाग के अधिकारी को तलब किया जाएगा. साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.