ऋषिकेश: कोरोना वायरस से चल रही जंग में हर कोई अपना-अपना योगदान दे रहा है. ऋषिकेश पब्लिक स्कूल ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपए डोनेट किए है. स्कूल प्रशासन ने 10 लाख रुपए का चेक विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा.
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच लोग हर संभव मदद कर रहे हैं. कोई असहाय और जरूरतमंदों को खाना खिला रहा है तो कोई राहत कोष में दान दे रहा है. इसी क्रम में ऋषिकेश पब्लिक स्कूल द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 10 लाख रुपए का चेक विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल को सौंपा गया.
ये भी पढ़ें: क्या हवा के जरिए फैलता है कोरोना वायरस?, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आरपीएस स्कूल का आभार जताते हुए लोगों से इस संकट की घड़ी में आगे आने की अपील की है.