ऋषिकेश: कोतवाली पुलिस ने स्मैक की तस्करी (smack smuggling) करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से 9.40 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस (Rishikesh Kotwali Police) ने बताया कि एसआई अरुण त्यागी टीम के साथ नटराज श्यामपुर बाईपास मार्ग स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रुकने के लिए आवाज दी.
ये भी पढ़ें: ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले हिटलर गैंग का भंडाफोड़, 4 सदस्य हिमाचल से गिरफ्तार
पुलिस को देख युवक घबरा गया और रास्ता बदल कर भागने लगा. शक होने पर पुलिस ने युवक का पीछा किया और कुछ दूरी पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. तलाशी लेने पर युवक की जेब से एक पुड़िया बरामद हुई, जिसमें स्मैक मिली. जिसके बाद पुलिस युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि युवक की पहचान सागर जायसवाल पुत्र राम नारायण जयसवाल निवासी चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश के रूप में हुई है. युवक के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा (Case under NDPS sections) पंजीकृत कर लिया है.
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह नशे का आदी है. नशे की लत (drug addiction) को पूरा करने के लिए वह नशे का सौदागर (drug dealer) बन गया है. युवक को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.