ऋषिकेश: यूक्रेन से सकुलश लौटी तीर्थनगरी की बेटी निशा ग्रेवाल के पिता ने पीएम राहत कोष में 25 हजार रुपये डोनेट किए हैं. निशा के पिता ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों के बदौलत ही यूक्रेन में फंसे भारतीयों की जान बचाई जा रही है. निशा के पिता ने गुरुवार को नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं से मिलकर चैक सौंपा. वहीं, अनिता ममगाईं ने भी उनके इस कार्य की प्रसंशा की है.
गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग में भारत के तमाम छात्र अभी भी वहां फंसे हैं. उनकी सुरक्षित वतन वापसी के लिए मोदी सरकार द्वारा ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है. देवभूमि ऋषिकेश के गढ़ी श्यामपुर की रहने वाली निशा ग्रेवाल भी ऑपरेशन गंगा के तहत सकुशल उत्तराखंड लौटी. इसी के तहत केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से भावुक होकर निशा के पिता ने राजकुमार ने गुरुवार दोपहर नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं से उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें पीएम राहत कोष में 25 हजार रुपये का चैक सौंपा. इस मौके पर अनिता ममगाईं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए शिद्दत के साथ जुटी हुई है.
रुद्रप्रयाग के उत्कर्ष शुक्ला की महफूज वापसीः यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे नागजगई ऊखीमठ निवासी छात्र उत्कर्ष शुक्ला के सकुशल स्वदेश लौटने पर उनके घर में खुशी का माहौल है. उत्कर्ष शुक्ला यूक्रेन जपोरिजिया शहर के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष का छात्र हैं. बीते 27 फरवरी को उत्कर्ष यूक्रेन से हंगरी के लिए ट्रेन से रवाना हुए और 2 मार्च को बुडापेस्ट हंगरी पहुंचे. इसके बाद बुधवार देर रात बुडापेस्ट से दिल्ली पहुंचे और गुरुवार को दोपहर ढाई बजे देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनके मामा राजकुमार तिवारी ने उन्हें रिसीव किया.
ऋषिकेश के 3 छात्र यूक्रेन में फंसे हैं: रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं. ऐसे में वहां कई लोग अभी भी फंसे हैं. इन्हीं में ऋषिकेश के तीन छात्र भी हैं. तहसीलदार अमृता शर्मा के मुताबिक खदरी खड़क माफ निवासी नीरज कैंतुरा और देवेंद्र सिंह रावत का स्टेटस अभी पता नहीं लग पाया है. गंगानगर निवासी प्रिया जोशी भी अभी तक यूक्रेन का बॉर्डर क्रॉस नहीं कर पाई हैं.
अभी तक 63 छात्र लौटेः उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि अभी तक उत्तराखंड के 286 लोगों के यूक्रेन में होने की जानकारी मिली थी. इनमें से 63 लोगों को वापस लाया जा चुका है. डीजीपी ने कहा कि हम हेल्पलाइन नंबर की मदद से यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के लोगों की जानकारी हासिल कर रहे हैं. उत्तराखंड सरकार ने यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडियों के लिए दो पुलिस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किया है.
ये भी पढ़ेंः कोटद्वार के अनुराग बोले- यूक्रेनियन ने ट्रेनों पर किया कब्जा, कैसे निकले खारकीव से बाहर?
नोडल अधिकारियों के नाम: रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था/ नोडल अधिकारी. फोन नंबर- 7579278144, प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक, कानून व्यवस्था/ सहायक नोडल अधिकारी. फोन नंबर- 9837788889.
इन नंबरों पर भी कर सकते हैं संपर्क: उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि यूक्रेन में फंसे हमारे देश एवं देवभूमि उत्तराखंड के नागरिकों को सकुशल भारत वापस लाने को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं. इस संबंध में हम विदेश मंत्रालय से निरंतर संपर्क में हैं. किसी भी सहायता के लिए इन टोल फ्री नंबरों पर भी सम्पर्क कर सकते हैं. 1800118797 (Toll free), फोन नंबर +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905. इसके साथ ही देहरादून के कंट्रोल रूम नंबर 112 या 9411112972 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.