ऋषिकेश: चंद्रेश्वर नगर की एक महिला सहित दो शराब तस्कर को आबकारी विभाग की टीम (excise department team) ने गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से तीन पेटी शराब बरामद (three boxes of liquor recovered) हुई हैं. आबकारी विभाग ने आरोपियों के घर में रखी अलमारी के अंदर बने तिजोरी से शराब की बोतलें बरामद (Liquor bottles recovered from safe) की है.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम मुखबिर ने आबकारी विभाग को सूचना दी कि चंद्रेश्वर नगर के दो घरों में शराब का अवैध धंधा (illicit liquor trade) चल रहा है. सूचना पर पहुंची आबकारी विभाग की टीम ने दोनों घरों में छापेमारी की. घर की तलाशी लेने पर पहले तो शराब बरामद नहीं हुई.
ये भी पढ़ें: पुलिस की नाक के नीचे प्लेबॉय जॉब के पोस्टर चस्पा कर गए शातिर, यहां मिली फोन नंबर की लोकेशन
इसके बाद जब टीम ने सख्ती से पूछताछ की तो तस्करों ने शराब अलमारी में बने तिजोरी के अंदर छिपाकर रखने की जानकारी दी. यह बात सुनते ही आबकारी टीम के भी कान खड़े हो गए. टीम ने तिजोरी खुलवाया तो एक के बाद एक दर्जनों बोतलें लॉकर से बाहर निकली.
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने कहा कि दोनों घरों से 2 पेटी देसी और 1 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. आरोपियों की पहचान लाल बहादुर साहनी और रोमा देवी के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी विभाग ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया है. मामले में आबकारी टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. शनिवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.