ETV Bharat / state

देहरादून: कोरोना पॉजिटिव माता-पिता, दो दिन के बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव

शनिवार को आजाद कॉलोनी की एक प्रसूता महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. देर रात महिला की कोरोना रिपोर्ट आई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद एहतियात के तौर पर नवजात के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गये थे. बच्चे की जांच रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है.

report-of-corona-positive-parents-newborn-came-negative-in-dehradun
कोरोना पॉजिटिव मां-बाप के नवजात की रिपोर्ट आई नेगेटिव
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 9:05 PM IST

देहरादून: शहर के पाबंदी वाले क्षेत्रों में शामिल आजाद कॉलोनी की प्रसूता और उसके पति में कोरोना की पुष्टि हुई. जिसके बाद प्रसूता महिला ने शनिवार सुबह अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था. जिसकी रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी, जो कि नेगेटिव आई है.

कोरोना पॉजिटिव मां-बाप के नवजात की रिपोर्ट आई नेगेटिव

बता दें कि आजाद कॉलोनी में कुछ लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के बाद प्रशासन ने इस कॉलोनी को सील कर दिया था. साथ ही पश्चिम बंगाल से आए लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया था. इनमें अब तक 5 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिन्हें दून अस्पताल में भर्ती किया जा चुका है. इसी कॉलोनी में 30 वर्षीय गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने शनिवार सुबह दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया.

पढ़ें- कहानी कमलेश की! अकाल मौत ने छीनी खुशियां, लंबी जद्दोजहद के बाद नसीब हुई वतन की 'मिट्टी'

जिसके बाद नियमानुसार महिला का सैंपल जांच के लिए दून मेडिकल कॉलेज भेजा गया. इसी बीच महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. देर रात महिला की कोरोना रिपोर्ट आई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद एहतियात के तौर पर नवजात के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गये थे. जिसकी जांच रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है.

पढ़ें- देहरादून: आप ने 9 जिलों से राहत वापस लेने पर सरकार को घेरा

देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि नवजात के माता-पिता दोनों ही कोरोना पॉजिटिव हैं. उन्होंने बताया नवजात की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कोविड की गाइडलाइन के हिसाब से मां अपने बच्चे को पाल सकती है. बता दें कि देहरादून जिले में अबतक कुल 28 केस सामने आये हैं जिनमें से 12 लोग स्वस्थ भी हो गये हैं.

देहरादून: शहर के पाबंदी वाले क्षेत्रों में शामिल आजाद कॉलोनी की प्रसूता और उसके पति में कोरोना की पुष्टि हुई. जिसके बाद प्रसूता महिला ने शनिवार सुबह अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था. जिसकी रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी, जो कि नेगेटिव आई है.

कोरोना पॉजिटिव मां-बाप के नवजात की रिपोर्ट आई नेगेटिव

बता दें कि आजाद कॉलोनी में कुछ लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के बाद प्रशासन ने इस कॉलोनी को सील कर दिया था. साथ ही पश्चिम बंगाल से आए लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया था. इनमें अब तक 5 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिन्हें दून अस्पताल में भर्ती किया जा चुका है. इसी कॉलोनी में 30 वर्षीय गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने शनिवार सुबह दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया.

पढ़ें- कहानी कमलेश की! अकाल मौत ने छीनी खुशियां, लंबी जद्दोजहद के बाद नसीब हुई वतन की 'मिट्टी'

जिसके बाद नियमानुसार महिला का सैंपल जांच के लिए दून मेडिकल कॉलेज भेजा गया. इसी बीच महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. देर रात महिला की कोरोना रिपोर्ट आई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद एहतियात के तौर पर नवजात के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गये थे. जिसकी जांच रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है.

पढ़ें- देहरादून: आप ने 9 जिलों से राहत वापस लेने पर सरकार को घेरा

देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि नवजात के माता-पिता दोनों ही कोरोना पॉजिटिव हैं. उन्होंने बताया नवजात की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कोविड की गाइडलाइन के हिसाब से मां अपने बच्चे को पाल सकती है. बता दें कि देहरादून जिले में अबतक कुल 28 केस सामने आये हैं जिनमें से 12 लोग स्वस्थ भी हो गये हैं.

Last Updated : Apr 27, 2020, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.