ETV Bharat / state

Jobs In Uttarakhand: उत्तराखंड में 955 पदों पर खुलेगी भर्ती, फेल छात्रों को मिलेगा पास होने का मौका - रोजगार समाचार

उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. सरकार जल्द बीआरपी, सीआरपी के 955 पद भरने जा रही है. आउटसोर्स कंपनी को पदों के लिए योग्य उम्मीदवार चुनने की जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों के लिए भी अच्छी खबर है. उन्हें पास होने का मौका मिलेगा.

Jobs In Uttarakhand
उत्तराखंड रोजगार
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 8:05 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में ब्लॉक रिसोर्स परसंस और क्लस्टर रिसोर्स पर्सन के पदों पर आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से नियुक्तियां की जाएंगी. दरअसल बीआरपी और सीआरपी के करीब 955 खाली पद हैं. इनको आउट सोर्स के माध्यम से भरा जाना है. उधर दूसरी तरफ बोर्ड परीक्षाओं में असफल हुए छात्रों को एक विषय में अंक सुधार करने का मौका भी राज्य सरकार देने जा रही है. इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा.

आउटसोर्स से भरे जाएंगे बीआरपी, सीआरपी के पद: उत्तराखंड शिक्षा विभाग से एक बड़ी खबर आई है. दरअसल शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत और मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू की मौजूदगी में अधिकारियों की बैठक की गई. इसमें समग्र शिक्षा के माध्यम से खाली चल रहे बीआरपी और सीआरपी के पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरे जाने का फैसला लिया गया है. राज्य में करीब 955 पदों पर यह भर्ती की जानी है. जिसके लिए जल्द ही आउट सोर्स एजेंसी का चयन किया जाएगा. अधिकारियों को अगले 1 हफ्ते के भीतर ऐसी एजेंसी के चयन के लिए प्रक्रिया को पूरा करने के लिए भी कहा गया है.
ये भी पढ़ें: HC On Women Reservation: उत्तराखंड महिला क्षैतिज आरक्षण के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई, HC ने मांगा जवाब

फेल छात्रों को पास होने का मिलेगा मौका: उधर दूसरी तरफ शिक्षा विभाग अब बोर्ड परीक्षा में असफल हुए छात्रों को अंक सुधारने के लिए भी मौका देने जा रहा है. इसके लिए परिषदीय परीक्षा अंक सुधार का प्रस्ताव कैबिनेट में लाए जाने फैसला लिया गया है. इसके तहत बोर्ड परीक्षाओं में एक विषय में अंक सुधार का मौका छात्रों को मिल सकेगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना का लाभ भविष्य में विद्यालय शिक्षा के अंतर्गत पड़ने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को भी दिया जाएगा. इसके लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य में हाइब्रिड मोड में वर्चुअल और आईसीटी लैब को स्थापित किए जाने पर भी मुहर लगाई गई है.

देहरादून: उत्तराखंड में ब्लॉक रिसोर्स परसंस और क्लस्टर रिसोर्स पर्सन के पदों पर आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से नियुक्तियां की जाएंगी. दरअसल बीआरपी और सीआरपी के करीब 955 खाली पद हैं. इनको आउट सोर्स के माध्यम से भरा जाना है. उधर दूसरी तरफ बोर्ड परीक्षाओं में असफल हुए छात्रों को एक विषय में अंक सुधार करने का मौका भी राज्य सरकार देने जा रही है. इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा.

आउटसोर्स से भरे जाएंगे बीआरपी, सीआरपी के पद: उत्तराखंड शिक्षा विभाग से एक बड़ी खबर आई है. दरअसल शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत और मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू की मौजूदगी में अधिकारियों की बैठक की गई. इसमें समग्र शिक्षा के माध्यम से खाली चल रहे बीआरपी और सीआरपी के पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरे जाने का फैसला लिया गया है. राज्य में करीब 955 पदों पर यह भर्ती की जानी है. जिसके लिए जल्द ही आउट सोर्स एजेंसी का चयन किया जाएगा. अधिकारियों को अगले 1 हफ्ते के भीतर ऐसी एजेंसी के चयन के लिए प्रक्रिया को पूरा करने के लिए भी कहा गया है.
ये भी पढ़ें: HC On Women Reservation: उत्तराखंड महिला क्षैतिज आरक्षण के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई, HC ने मांगा जवाब

फेल छात्रों को पास होने का मिलेगा मौका: उधर दूसरी तरफ शिक्षा विभाग अब बोर्ड परीक्षा में असफल हुए छात्रों को अंक सुधारने के लिए भी मौका देने जा रहा है. इसके लिए परिषदीय परीक्षा अंक सुधार का प्रस्ताव कैबिनेट में लाए जाने फैसला लिया गया है. इसके तहत बोर्ड परीक्षाओं में एक विषय में अंक सुधार का मौका छात्रों को मिल सकेगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना का लाभ भविष्य में विद्यालय शिक्षा के अंतर्गत पड़ने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को भी दिया जाएगा. इसके लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य में हाइब्रिड मोड में वर्चुअल और आईसीटी लैब को स्थापित किए जाने पर भी मुहर लगाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.