देहरादून: कोरोना संकट के बीच आज पूरे देश में भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. वहीं, राजधानी देहरादून में रक्षाबंधन के त्योहार पर भारत-चीन विवाद, कोविड-19 और आत्मनिर्भर भारत की अनोखी पहल देखने को मिली. दून की महिलाओं ने तीन सूत्रीय उद्देश्यों को आत्मनिर्भर राखी के जरिए साकार किया.
देहरादून के बाजारों से चाइनीज राखियां गायब हैं. इस बार होम मेड राखियां ज्यादा देखने को मिल रही हैं. इस रक्षाबंधन इसे आत्मनिर्भर भारत से जोड़कर देखा जा रहा है. देहरादून में एक महिला समूह से ईटीवी भारत की टीम ने बात की. इस दौरान महिलाओं ने बताया कि उन्होंने इस बार चीनी सामान का बहिष्कार करते हुए खुद राखी तैयार की है. साथ ही पीएम के 'आत्मनिर्भर भारत' के जरिए सभी को जागरूक करने के लिए होममेड राखी बनाई है.
पढे़ं- रक्षाबंधन पर त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स को मिलेंगे एक हजार रुपए
अंशिता शर्मा ने बताया कि उन्होंने और उनकी साथी महिलाओं ने घर में पड़ी बिना उपयोग वाली वस्तुओं से राखियां तैयार की हैं, जो कि दिखने में बेहद सुंदर और आकर्षक भी हैं. अंशिता ने कहा कि कोरोना वायरस का सूत्रधार चाइना है. इसलिए उन्होंने इस बार चाइना के सामानों का बहिष्कार किया है और देश की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए घर में ही राखी तैयार की है.