देहरादून: राज्य स्थापना दिवस की 19वीं वर्षगांठ के अवसर पर देहरादून पुलिस लाइन में रैतिक परेड का भव्य आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने परेड का निरीक्षण और मार्च पास्ट की सलामी ली. स्थापना दिवस के मौके पर परेड मार्च पास्ट के अलावा पुलिस की अलग-अलग इकाइयों ने साहसिक खेलों का प्रदर्शन किया. आईपीएस तृप्ति भट्ट ने परेड कमांडर की भूमिका निभाई.
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ आईएएस अफसर भी मौजूद रहे. प्रमुख सचिव आंनद वर्धन, मनीषा पंवार, आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन, सचिव डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम, पंकज पांडेय, सचिव हरबंश सिंह चुघ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी शहीदों को नमन करते हुये मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य निर्माण में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सराहनीय कार्य का उल्लेख किया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में अयोध्या फैसले को लेकर सभी राज्यवासियों से शांति बनाए रखने की भी अपील की.
वहीं, उत्तराखंड पुलिस में 5 अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर उनके सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत किया गया. उत्तराखंड राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा पांच पुलिसकर्मियों को उनके विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक व पुलिस पदकों से सम्मानित किया.
इन 2 पुलिस कर्मियों को मिला "राष्ट्रपति पुलिस पदक"
- संजीव कुमार कौशिक पुलिस उपाधीक्षक
- हरेंद्र पाल सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (रिटार्यड)
विशिष्ट सेवाओं के लिए "पुलिस पदक"
- हरीश चंद्र भट्ट पुलिस उपाधीक्षक (रिटायर्ड)
- पूरन सिंह भंडारी निरीक्षक नागरिक पुलिस (रिटायर्ड)
- रामप्रसाद प्लाटून कमांडर विशेष श्रेणी (रिटायर्ड)
भव्य परेड का नेतृत्व SDRF सेनानायक तृप्ति भट्ट द्वारा किया गया जबकि सहायक परेड कमांडर के रूप में डिप्टी एसपी स्वप्न किशोर ने उनका सहयोग किया. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर उत्तराखंड पुलिस के अलग-अलग शाखाओं को जैसे ट्रैफिक पुलिस, नागरिक पुलिस, पीएसी महिला, पीएसी पुलिस, दूरसंचार दंगा नियंत्रण, डॉग स्क्वायड, कमांडो दस्ता, फायर सर्विस, सीपीयू ने रैतिक परेड में हिस्सा लिया.
राज्यपाल का संबोधन-
- उत्तराखंड को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए एकजुट हुए प्रदेश वासियों का राज्यपाल ने आभार प्रकट किया.
- पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक राज्यवासियों को मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने की अपील की.
- नशे के खिलाफ जन जागरुकता अभियान करने के साथ नशा माफियाओं पटर प्रभावी अंकुश लगाने की अपील.
- राज्य में बेतहर कानून व्यवस्था बनाने की अपील.
- राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के द्वारा किये जाने वाले कार्यों की सराहना की.
- राज्य में प्राकृतिक आपदाओं में सफल तरीके कार्य करने की अपील.
- उत्तराखंड को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए एकजुट हुए प्रदेश वासियों का आभार.
- राज्यपाल ने 2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ को शांति व सफल तरीके से आयोजित करने के लिए पुलिस का मनोबल बढ़ाया.
- महिला अपराध को रोकने के लिए राज्यपाल ने पुलिस को बेहतर कानून व्यवस्था बनाने की अपील की.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी करेंगे शिरकत
वहीं, उत्तराखंड राज्य निर्माण के 19 वर्ष पूरे होने के बाद 20वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दौरान राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में भी दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि पहली बार होने 'भारत भारती उत्सव' कार्यक्रम का उद्घाटन किया.