देहरादून: उत्तराखंड भाजपा के एक और विधायक को कोविड-19 के चलते क्वारंटाइन होना पड़ा है. देहरादून के रायपुर विधानसभा से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद वह घर पर ही आइसोलेट हो गए हैं.
देहरादून के रायपुर विधानसभा से विधायक उमेश शर्मा काऊ भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उमेश शर्मा काऊ को बुखार की शिकायत थी, कोविड-19 चल पाए जाने के बाद उन्होंने हाल ही में अपना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है. उमेश शर्मा काऊ की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी देते हुए, उन सभी कार्यकर्ताओं को अपनी जांच कराने के लिए कहा है जो पिछले दिनों उनके संपर्क में आए थे.
पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: त्यौहारों से बंधी ऑटोमोबाइल सेक्टर की उम्मीद
जांच के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें होम आइसोलेशन की इजाजत दे दी है. फिलहाल, विधायक घर पर ही डॉक्टर्स की निगरानी में होम आइसोलेशन पर रहेंगे. इससे पहले भाजपा के कई विधायक संक्रमित हो चुके हैं और पार्टी पर लगातार संक्रमित होने वाले विधायकों की संख्या बढ़ती जा रही है.
कौशिक-चमोली हुये डिस्चार्ज
वहीं, विधायक विनोद चमोली ऋषिकेश एम्स से डिस्चार्ज हो गये हैं. गाइडलाइन के मुताबिक वो अभी 10 दिन घर पर ही आइसोलेशन में रहेंगे. इसके साथ ही कोरोना का इलाज करवाने के बाद शासकीय प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. फिलहाल, वो अपने देहरादून यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर 10 दिनों तक होम आइसोलेशन में हैं.