देहरादून/मसूरी: देहरादून और मसूरी में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. मसूरी में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे एक बार फिर कड़ाके के ठंड का एहसास हो रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. मसूरी में मौजूद पर्यटक बारिश और ओलावृष्टि का जमकर आनंद ले रहे हैं. तो वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि मसूरी में एक बार फिर बर्फबारी हो सकती है.
मसूरी में आए पर्यटक की मानें तो यहां मौसम सुहवाना हो गया है. उनको उम्मीद है कि मसूरी में बर्फबारी हो सकती है, जिसके लिए वह मसूरी में रुक कर इंतजार कर रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि मसूरी में ओलावृष्टि का भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और तेज बारिश हो सकती है. कोई निचले इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी भी होने की संभावना है.
वहीं, मौसम विभाग के बारिश और बर्फबारी की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है. सभी अधीनस्थ अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं, जिन क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है. वहां पर यातायात को व्यवस्थित करने के लिए सभी मुख्य रास्तों पर जेसीबी तैनात करने के निर्देश भी दिए गए हैं. जिससे कि बर्फबारी होने पर बर्फ को हटाकर यातायात को सुचारू किया जा सके.
देहरादून में भी बारिश: मसूरी से साथ-साथ देहरादून में भी दोपहर बाद बारिश हुई है. उसके बाद शाम तक शहर में हल्की धूप देखने को मिली. हालांकि, मौसम करवट बदलने के बाद तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार आज पहाड़ के तीन जिलों में (उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़) में भी बारिश की संभावना है. तो वहीं, 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई के क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. पूर्वानुमान है कि 24 दिसम्बर को प्रदेश में कुछेक जगहों पर बारिश हो सकती है.
उत्तरकाशी में भी बर्फबारी: उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश से तापमान में काफी गिरावट आ गई है. इसके कारण जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है. गंगोत्री व यमुनोत्री, केदारकांठा सहित अन्य ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो रही है. जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश के साथ शीतलहर बढ़ गई है. जिससे समूचे जनपद कड़ाके की ठंड हो रही है. जिला मुख्यालय पर अधिकतम तापमान 10 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.