देहरादून: प्रदेश में हर दिन मौसम अपने मिजाज बदल रहा है. आज राजधानी में पूरे दिन धूप रही. वहीं शाम होते-होते अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई.
राजधानी देहरादून में दिनभर खिली धूप के बाद शाम को अचानक तेज बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई, जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई. दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक था तो शाम को लुढ़क कर 22 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61, देशभर में आंकड़ा 49 हजार के पार
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में अलर्ट जारी गया है. इसके तहत प्रदेश के पर्वतीय जिला उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टी भी हो सकती है.