देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से करवट बदलने जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो 26 और 27 मार्च को सूबे में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी हो सकती है. जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 26 मार्च को प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलों में मौसम का मिजाज बदलेगा. इस दौरान प्रदेश के पहाड़ी जिलों विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही 4000 मीटर से ज्यादा की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना के चलते सब्जियों के दामों में तेजी, लोगों का बिगड़ रहा बजट
जबकि, 27 मार्च को भी प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. साथ ही देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल और पौड़ी जिलों के मैदानी इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है. ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों में रहने के निर्देश दिए गए हैं.