ETV Bharat / state

ट्रेन से आ रहे हरिद्वार तो तैयार रखें RT-PCR, वर्ना बढ़ जाएंगी मुश्किलें

अब हरिद्वार आने से पहले रेल यात्रियों को अपने साथ आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया है. बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के यात्रियों को उत्तराखंड में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

railway-passengers-will-have-to-bring-rtpcr
आने से पहले जान ले नियम
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 9:35 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 10:28 PM IST

देहरादून: अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे है तो कोविड की वजह से बदले नए नियम जान ले. वर्ना आपकी भी मुश्किलें बढ़ सकती है. अब ट्रेन से हरिद्वार आने वाले यात्रियों को अपने साथ 72 घंटे पहले का आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना होगा, नहीं तो उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.

गौरतलब है कि पहले से ही उत्तराखंड में सड़क मार्ग से आने के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है. वहीं, अब कोविड की रोकथाम के लिए आईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था ने राज्य में ट्रेन से आने वाले यात्रियों के लिए भी निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है.

साथ ही उत्तराखंड की वेबसाइट http://smartcitydehradun.uk.gov.in पर पंजीकरण कराना भी अनिवार्य होगा. बता दे कि कोरोना की रोकथाम के लिए उत्तराखंड सरकार ने 25 जुलाई से 6 अगस्त तक चलने वाले कांवड़ मेला पर रोक लगा दी है. इसके बावजूद ट्रेनों, बस और निजी वाहनों से यात्री गंगाजल लेने हरिद्वार आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सावन में कांवड़ियों पर नजर: बॉर्डर, गंगा घाटों पर तैनात हैं 900+ पुलिसकर्मी

कांवड़ियों को हरिद्वार आने से रोकने के लिए बीते दिनों सीसीआर सभागार में इंटर स्टेट अधिकारियों की बैठक हुई थी.बैठक के आए सुझावों के बाद रेलवे ने ट्रेनों से हरिद्वार आने वाले यात्रियों के लिए ट्रैवल गाइडलाइन लागू कर दी है. जिसके तहत 25 जुलाई से 6 अगस्त तक यह व्यवस्था लागू रहेगी.

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि रेल से उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों को SMS, IRCTC की वेबसाइट द्वारा और महत्वपूर्ण स्टेशनों पर अनाउंसमेंट द्वारा कांवड़ यात्रा के स्थगित और अन्य निर्देशों के विषय में सूचित किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त रेल से आने वाले यात्रियों को इन दिशा निर्देशों के संबंध में सूचित किया जाएगा.

देहरादून: अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे है तो कोविड की वजह से बदले नए नियम जान ले. वर्ना आपकी भी मुश्किलें बढ़ सकती है. अब ट्रेन से हरिद्वार आने वाले यात्रियों को अपने साथ 72 घंटे पहले का आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना होगा, नहीं तो उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.

गौरतलब है कि पहले से ही उत्तराखंड में सड़क मार्ग से आने के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है. वहीं, अब कोविड की रोकथाम के लिए आईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था ने राज्य में ट्रेन से आने वाले यात्रियों के लिए भी निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है.

साथ ही उत्तराखंड की वेबसाइट http://smartcitydehradun.uk.gov.in पर पंजीकरण कराना भी अनिवार्य होगा. बता दे कि कोरोना की रोकथाम के लिए उत्तराखंड सरकार ने 25 जुलाई से 6 अगस्त तक चलने वाले कांवड़ मेला पर रोक लगा दी है. इसके बावजूद ट्रेनों, बस और निजी वाहनों से यात्री गंगाजल लेने हरिद्वार आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सावन में कांवड़ियों पर नजर: बॉर्डर, गंगा घाटों पर तैनात हैं 900+ पुलिसकर्मी

कांवड़ियों को हरिद्वार आने से रोकने के लिए बीते दिनों सीसीआर सभागार में इंटर स्टेट अधिकारियों की बैठक हुई थी.बैठक के आए सुझावों के बाद रेलवे ने ट्रेनों से हरिद्वार आने वाले यात्रियों के लिए ट्रैवल गाइडलाइन लागू कर दी है. जिसके तहत 25 जुलाई से 6 अगस्त तक यह व्यवस्था लागू रहेगी.

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि रेल से उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों को SMS, IRCTC की वेबसाइट द्वारा और महत्वपूर्ण स्टेशनों पर अनाउंसमेंट द्वारा कांवड़ यात्रा के स्थगित और अन्य निर्देशों के विषय में सूचित किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त रेल से आने वाले यात्रियों को इन दिशा निर्देशों के संबंध में सूचित किया जाएगा.

Last Updated : Jul 24, 2021, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.