ETV Bharat / state

दिल्ली से कोटद्वार और टनकपुर के लिए दौड़ेगी जन शताब्दी ट्रेन, बलूनी का प्रयास लाया रंग - कोटद्वार और टनकपुर जन शताब्दी ट्रेन

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का प्रयास रंग लाया है. रेल मंत्रालय ने दिल्ली से कोटद्वार और दिल्ली से टनकपुर तक दो जनशताब्दी ट्रेन चलाने को मंजूरी दे दी है.

देहरादून न्यूज
देहरादून न्यूज
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 6:04 PM IST

देहरादून: अनिल बलूनी ने 17 नवंबर 2020 को रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र लिखा था. उन्होंने दिल्ली से कोटद्वार और दिल्ली से टनकपुर तक जन शताब्दी ट्रेन चलाने का आग्रह किया था. रेल मंत्री ने अनिल बलूनी के आग्रह को स्वीकार कर लिया है. जल्द ही दोनों स्थानों के लिये दिल्ली से जन शताब्दी रेल शुरू होगी.

पीयूष गोयल ने अनिल बलूनी के पत्र का जवाब देते हुए लिखा कि- 'मुझे आपके 17 नवंबर 2020 के पत्र का जवाब देते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली से कोटद्वार और दिल्ली से टनकपुर के बीच जन शताब्दी रेल चलाने का निर्णय लिया गया है. जल्द ही बताया जाएगा कि ये दोनों ट्रेनों कब से शुरू होगीं'. पीयूष गोयल ने आगे कहा कि- 'दोनों ट्रेनें रोजाना चलेंगी. हम यात्रियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखेंगे'.

पढ़ें- कोविड-19 के नए वैरिएंट में भी कारगर हैं कोरोना वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्रालय

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपने पत्र में कहा था कि इन रेल मार्गों के लिए सुविधायुक्त यात्री ट्रेन की बहुत पुरानी मांग है. कोटद्वार और टनकपुर से भारी संख्या में लोग प्रतिदिन दिल्ली के लिए यात्रा करते हैं. सीधी सुविधाजनक रेल की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है. इन दोनों रेलों के संचालन के बाद राज्य के प्रमुख रेल हेड से दिल्ली की यात्रा सुगम हो जाएगी. तब रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बलूनी को रेल चलाने का आश्वासन दिया था.

देहरादून: अनिल बलूनी ने 17 नवंबर 2020 को रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र लिखा था. उन्होंने दिल्ली से कोटद्वार और दिल्ली से टनकपुर तक जन शताब्दी ट्रेन चलाने का आग्रह किया था. रेल मंत्री ने अनिल बलूनी के आग्रह को स्वीकार कर लिया है. जल्द ही दोनों स्थानों के लिये दिल्ली से जन शताब्दी रेल शुरू होगी.

पीयूष गोयल ने अनिल बलूनी के पत्र का जवाब देते हुए लिखा कि- 'मुझे आपके 17 नवंबर 2020 के पत्र का जवाब देते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली से कोटद्वार और दिल्ली से टनकपुर के बीच जन शताब्दी रेल चलाने का निर्णय लिया गया है. जल्द ही बताया जाएगा कि ये दोनों ट्रेनों कब से शुरू होगीं'. पीयूष गोयल ने आगे कहा कि- 'दोनों ट्रेनें रोजाना चलेंगी. हम यात्रियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखेंगे'.

पढ़ें- कोविड-19 के नए वैरिएंट में भी कारगर हैं कोरोना वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्रालय

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपने पत्र में कहा था कि इन रेल मार्गों के लिए सुविधायुक्त यात्री ट्रेन की बहुत पुरानी मांग है. कोटद्वार और टनकपुर से भारी संख्या में लोग प्रतिदिन दिल्ली के लिए यात्रा करते हैं. सीधी सुविधाजनक रेल की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है. इन दोनों रेलों के संचालन के बाद राज्य के प्रमुख रेल हेड से दिल्ली की यात्रा सुगम हो जाएगी. तब रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बलूनी को रेल चलाने का आश्वासन दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.