ETV Bharat / state

मसूरी माल रोड पुनर्निर्माण की गुणवत्ता पर उठने लगे सवाल,  प्रोजेक्ट रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग

मसूरी मालरोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यकरण के कार्य का लेकर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने सवाल खड़े किए हैं. साथ ही उन्होंने विकास योजना की डिटेल और प्रोजेक्ट रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग उठाई है, ताकि लोगों को पता चल सके कि कार्य कार्य कैसे हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 10:50 PM IST

मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण को लेकर उठे सवाल

मसूरी: क्षेत्र में 7 करोड़ की लागत से मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और सौदर्यकरण का काम किया जा रहा है. काम में हो रही देरी और कार्य की गुणवत्ता को लेकर लगातार लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने भी सभी चौक पर कोबल स्टोन लगाए जाने को लेकर कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं.

Questions raised regarding the reconstruction of Mussoorie Mall Road
मसूरी के ग्रीन चौक पर लगे कोपल स्टोन उखड़े

पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि मसूरी में अभी एक बार तेज बारिश हुई है. जिससे मसूरी के ग्रीन चौक पर लगे कोपल स्टोन उखड़ने लगे हैं. कई जगह पानी की निकासी ना होने के कारण सड़क पर जलभराव हो रहा है. माल रोड के पुनर्निर्माण को लेकर सड़क को 8 इंच नीचे किया जाना चाहिए था. जिससे लोगों की दुकानों में पानी ना भरे, लेकिन कई जगह सड़क का पानी दुकानों पर जा रहा है. जिससे दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है. उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और कर्ण के प्रोजेक्ट को लेकर डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को सार्वजनिक करें. जिससे लोगों को पता लगे कि आखिर मसूरी में विभिन्न योजनाओं के तहत किस प्रकार का काम हो रहा है.

पूर्व विधायक ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा भी भ्रष्टाचार और माल रोड पर हो रहे घटिया गुणवत्ता के कार्यों को नहीं देखा जा रहा है. उनकी जिम्मेदारी बनती है कि जो भी योजनाएं मसूरी के विकास के लिए आ रही हैं. वह उसकी समय-समय पर मॉनिटरिंग करें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू मसूरी माल रोड में हो रहे कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, लेकिन उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा कहा कि माल रोड पर कई जगह बड़े गड्ढे हैं. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है, जबकि पैदल चलने वाले लोग घायल हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: मसूरी में आसमान से बरसी आफत, जेपी बैंड के पास आया मलबा, बाधित हुआ मसूरी देहरादून मार्ग

मसूरी आए पर्यटकों ने कहा कि मसूरी माल रोड में अनियोजित तरीके से हो रहे कार्यों के कारण वह कई घंटों तक जाम में फंस रहे. साथ ही जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. उन्होने कहा कि मसूरी में अव्यवस्थाओं का आलम है. जिससे मसूरी की छवि देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी खराब हो रही है.

ये भी पढ़ें: कोहरे के आगोश में पहाड़ों की रानी मसूरी, मौसम का लुत्फ उठा रहे सैलानी

मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण को लेकर उठे सवाल

मसूरी: क्षेत्र में 7 करोड़ की लागत से मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और सौदर्यकरण का काम किया जा रहा है. काम में हो रही देरी और कार्य की गुणवत्ता को लेकर लगातार लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने भी सभी चौक पर कोबल स्टोन लगाए जाने को लेकर कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं.

Questions raised regarding the reconstruction of Mussoorie Mall Road
मसूरी के ग्रीन चौक पर लगे कोपल स्टोन उखड़े

पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि मसूरी में अभी एक बार तेज बारिश हुई है. जिससे मसूरी के ग्रीन चौक पर लगे कोपल स्टोन उखड़ने लगे हैं. कई जगह पानी की निकासी ना होने के कारण सड़क पर जलभराव हो रहा है. माल रोड के पुनर्निर्माण को लेकर सड़क को 8 इंच नीचे किया जाना चाहिए था. जिससे लोगों की दुकानों में पानी ना भरे, लेकिन कई जगह सड़क का पानी दुकानों पर जा रहा है. जिससे दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है. उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण और कर्ण के प्रोजेक्ट को लेकर डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को सार्वजनिक करें. जिससे लोगों को पता लगे कि आखिर मसूरी में विभिन्न योजनाओं के तहत किस प्रकार का काम हो रहा है.

पूर्व विधायक ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा भी भ्रष्टाचार और माल रोड पर हो रहे घटिया गुणवत्ता के कार्यों को नहीं देखा जा रहा है. उनकी जिम्मेदारी बनती है कि जो भी योजनाएं मसूरी के विकास के लिए आ रही हैं. वह उसकी समय-समय पर मॉनिटरिंग करें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू मसूरी माल रोड में हो रहे कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, लेकिन उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा कहा कि माल रोड पर कई जगह बड़े गड्ढे हैं. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है, जबकि पैदल चलने वाले लोग घायल हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: मसूरी में आसमान से बरसी आफत, जेपी बैंड के पास आया मलबा, बाधित हुआ मसूरी देहरादून मार्ग

मसूरी आए पर्यटकों ने कहा कि मसूरी माल रोड में अनियोजित तरीके से हो रहे कार्यों के कारण वह कई घंटों तक जाम में फंस रहे. साथ ही जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. उन्होने कहा कि मसूरी में अव्यवस्थाओं का आलम है. जिससे मसूरी की छवि देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी खराब हो रही है.

ये भी पढ़ें: कोहरे के आगोश में पहाड़ों की रानी मसूरी, मौसम का लुत्फ उठा रहे सैलानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.