विकासनगर: आज के आधुनिक युग में लगातार ऑनलाइन कारोबार (online business) चल रहा है. लोग घर बैठे ही अपनी जरूरतों की चीजों को ऑनलाइन बुक कर मंगा रहे हैं. ऐसे में ढालीपुर निवासी पुष्पा त्यागी (Pushpa Tyagi) ने भी फार्म फ्रेश फूड (farm fresh food) नाम से ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट किया है. इसके साथ-साथ वे कई महिलाओं को रोजगार मुहैया करा रही है.
पुष्पा त्यागी ऑनलाइन हरी सब्जियों का कारोबार कर रही हैं. ग्रुप से जुड़ी महिलाएं आसपास के किसानों से सीधे ताजी हरी सब्जियां खरीद कर पैकिंग कर, उसे ऑनलाइन डिमांड पर होम डिलीवरी कर रही हैं. इस ग्रुप में अभी शुरुआती दौर में सात से आठ महिलाएं जुड़ी हुई हैं.
ग्रुप से जुड़ी महिला ने बताया कि हम ग्राहकों की डिमांड पर हम उनके घरों पर ताजी हरी सब्जियां और फ्रूट की होम डिलीवरी करते हैं. वहीं, फ्रेश फॉर्मर फूड की संचालिका पुष्पा त्यागी ने कहा कि इस ग्रुप से अभी सात से आठ महिलाएं जुड़ी हुईं है. कई महिलाएं और भी जुड़ना चाह रही हैं.
ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी के बाद अब अनुपमा रावत भी 40% महिला आरक्षण के पक्ष में, आलाकमान से करेंगी मांग
उन्होंने कहा हम और महिलाओं को भी लगातार जोड़ रहे हैं. हमने ऑनलाइन ताजी हरी सब्जी और फ्रूट का बिजनेस शुरू किया है. हमने फार्म फ्रेश फूड के नाम से एक आईडी बनाया है, लेकिन अभी लोग ऐप के माध्यम से कम बुकिंग करा रहे हैं.
अभी हमारे क्षेत्र में जगह-जगह महिला ग्रुप बने हैं, जिससे ग्राहक ऑनलाइन बुकिंग करा कर हमारे ग्रुप से ताजी हरी सब्जियां प्राप्त कर रहे हैं. आने वाले समय में इस ग्रुप के माध्यम से महिला समूह द्वारा बनाए गए होममेड सामान की भी ग्राहकों की डिमांड पर होम डिलीवरी की जाएगी.