देहरादून: उत्तराखंड में राजनीतिक रूप से मनहूस माने जाने वाले मुख्यमंत्री आवास में आखिरकार पुष्कर सिंह धामी शिफ्ट होने जा रहे हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी उन सभी अंधविश्वासों को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री आवास में जाने का फैसला ले लिया है. सीएम आवास में गृह प्रवेश को लेकर तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई हैं.
जिस मुख्यमंत्री आवास में कई मुख्यमंत्रियों ने जाने की हिम्मत नहीं जुटाई, उसमें अब युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जाने की तैयारी कर रहे हैं. विजय दिवस के दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री आवास में गृह प्रवेश के साथ रहना शुरू कर देंगे.
पढ़ें-धामी तोड़ेंगे CM आवास के 'अपशकुन' का मिथक, कैंप कार्यालय में किया हवन
इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने मुख्यमंत्री आवास परिसर में बने कार्यालय में पूजा अर्चना कर काम शुरू किया था. सोमवार को मुख्यमंत्री सीएम आवास में गृह प्रवेश करेंगे.
पढ़ें- तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास में फंसे उत्तराखंड के नेता, इस जगह से मुख्यमंत्रियों को लगता है डर!
बता दें कि प्रदेश के कुछ मुख्यमंत्री ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने इस बंगले को लेकर राजनीतिक मनहूसियत के अंधविश्वास के चलते इसमें न जाने का फैसला लिया था. दरअसल, माना जाता है कि जो भी मुख्यमंत्री इस बंगले में रहने आता है उसे समय से पहले ही मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ती है. बरहाल, इन सभी अंधविश्वास की बातों से परे जाकर अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस आवास में गृह प्रवेश कर रहने जा रहे हैं.