देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आईएएस और आईपीएस अफसरों को सेफ हाउस (safe house) में बुलाया है. मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी ने एक दिन पहले ही शपथ ग्रहण की थी. उसके फौरन बाद उन्होंने कैबिनेट बैठक की. अब एक्शन में आते हुए धामी ने आज सभी आईएएस और आईपीएस अफसरों को बुलाया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजापुर सेफ हाउस में सभी आईएएस और आईपीएस अफसरों को बुलावा भेजा है. पुष्कर सिंह धामी शपथ लेने के बाद से ही ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं. शपथ लेने के बाद से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्शन में दिख रहे हैं. वे लगातार अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी कर रहे हैं.
पढ़ें- CM धामी की पहली कैबिनेट में बेरोजगारों के लिए खुला पिटारा, 22 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती
इसी दिशा में आज आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को भी कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं. जिसके लिए सभी को बीजापुर सेफ हाउस बुलाया गया है. आईएएस और आईपीएस अधिकारी भविष्य के रोडमैप को लेकर भी अपना प्लान मुख्यमंत्री के सामने रख सकते हैं.