देहरादून: प्रदेश में कोरोना संकट के बीच लोकसेवा आयोग ने आगामी 23 मई को प्रस्तावित समीक्षा अधिकारी (लेखा), सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) के 19 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की परीक्षा को स्थगित कर दिया है.
पढ़ें: 8517 नए केस के साथ कोरोना ने ध्वस्त किए सारे रिकॉर्ड, 151 ने तोड़ा दम
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव कवेंद्र सिंह की ओर से जारी आदेश में यह साफ किया गया है कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आयोग द्वारा अग्रिम आदेशों तक परीक्षा स्थगित की जा रही है. परीक्षा की आगामी तिथि की सूचना आने वाले समय में दैनिक समाचार पत्रों एवं आयोग की वेबसाइट के माध्यम से पृथक से प्रसारित की जाएगी.