देहरादून: नागरिकता संसोधन कानून को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पिछले डेढ़ महीने से महिलाओं का विरोध और धरना प्रदर्शन जारी है. जिसकी तर्ज पर देहरादून में भी पिछले कई दिनों से परेड ग्राउंड के समीप भी लोगों द्वारा धरना दिया जा रहा है.
बुधवार को एक विशेष ऑडियो कॉल के तहत शहर से काफी संख्या में लोग सीएए के विरोध में धरना स्थल पहुंचे. हालांकि किसी भी तरह की अराजकता और शांति व्यवस्था न बिगड़े, इसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल धरना स्थल के पास तैनात रहा.
यह भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र ने परिवार के साथ हर्षिकेश नारायण मंदिर में की पूजा-अर्चना
बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग की तरह कोई तनावपूर्ण माहौल न बने, इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस उपद्रवियों पर नजर बनाए हुए है. हालांकि देहरादून से अभी तक किसी प्रकार की कोई देश विरोधी गतिविधि सामने नहीं आई है. इसके बावजूद एसपी सिटी श्वेता चौबे अपनी टीम के सात मुस्तैदी से हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं.