ETV Bharat / state

शीशमबाड़ा का विरोधः लोगों ने मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- इस नर्क से अच्छा मिले मौत

शीशमबाड़ा स्थित कूड़ा निस्तारण केंद्र के विरोध में आमरण अनशन बैठे युवक सतपाल धनिया का आंदोलन सातवें दिन भी जारी रहा. अनशन स्थल पर मौजूद लोगों का आरोप है कि प्लांट से उठने वाली दुर्गंध के कारण लोगों का घरों में रहना बेहाल हो गया है. बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं.

कूड़ा निस्तारण केंद्र से उठने वाली दुर्गंध से परेशान लोग लंबे समय से इसे हटाने की मांग कर रहे हैं.
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 9:52 PM IST

विकासनगर: शीशमबाड़ा स्थित कूड़ा निस्तारण केंद्र को प्रदेश सरकार ने एक उपलब्धि के तौर पर पेश किया था. सरकार ने दावा किया था कि यह प्लांट देश का सबसे आधुनिक प्लांट है. लेकिन सरकार के सारे दावे फेल साबित हो रहे हैं. इस कूड़ा निस्तारण केंद्र से उठने वाली दुर्गंध से परेशान लोग लंबे समय से इसे हटाने की मांग कर रहे हैं.

कूड़ा निस्तारण केंद्र से उठने वाली दुर्गंध से परेशान लोग लंबे समय से इसे हटाने की मांग कर रहे हैं.

वहीं, प्लांट के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे युवक सतपाल धनिया का आंदोलन सातवें दिन भी जारी रहा. युवक के समर्थन में बड़ी संख्या में लोगों ने प्लांट के गेट के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. बता दें कि 3 साल के लंबे आंदोलन के बाद शीशमबाड़ा कूड़ा निस्तारण केंद्र को हटाने के लिए 6 अक्टूबर से स्थानीय लोग सतपाल धानिया व समर्थक आमरण अनशन पर बैठे हैं.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की बहू बनेगी साउथ की ये एक्ट्रेस, क्रिकेटर मनीष पांडे से रचाएंगी शादी

यहां तक की स्थानीय जनता ने महामहिम राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है. जिसमें कि 500 लोगों ने हस्ताक्षर कर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. लोगों ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

यह भी पढ़ें-रेशमी साड़ी पर उभरी जिनपिंग की तस्वीर, हुए अभिभूत

सतपाल धानिया ने बताया कि विधानसभा में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कूड़ा निस्तारण केंद्र की जांच के लिए एक प्राक्कलन समिति का गठन किया था. समिति द्वारा जांच में पाया कि प्लांट पूर्णता मानकों के विपरीत है, प्लांट से जलवायु प्रदूषण हो रहा है. समिति की जांच रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपने के बाद कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें-हुमा कुरैशी ने लॉस एंजेलिस में न्यू वेव एक्टर्स लिस्ट में बनाई जगह

अनशन स्थल पर मौजूद लोगों का आरोप है कि प्लांट से उठने वाली दुर्गंध के कारण लोगों का घरों में रहना बेहाल हो गया है. बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं. जनता का कहना है कि ऐसी जिंदगी से अच्छा तो महामहिम राष्ट्रपति मृत्यु का आदेश दे दें. जिससे जनता को इस जीवन से मुक्ति मिल जाए. लोगों ने चेतावनी दी कि जब तक यह नर्क यहां से नहीं हटता तब तक अपना अनशन जारी रखेंगे.

विकासनगर: शीशमबाड़ा स्थित कूड़ा निस्तारण केंद्र को प्रदेश सरकार ने एक उपलब्धि के तौर पर पेश किया था. सरकार ने दावा किया था कि यह प्लांट देश का सबसे आधुनिक प्लांट है. लेकिन सरकार के सारे दावे फेल साबित हो रहे हैं. इस कूड़ा निस्तारण केंद्र से उठने वाली दुर्गंध से परेशान लोग लंबे समय से इसे हटाने की मांग कर रहे हैं.

कूड़ा निस्तारण केंद्र से उठने वाली दुर्गंध से परेशान लोग लंबे समय से इसे हटाने की मांग कर रहे हैं.

वहीं, प्लांट के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे युवक सतपाल धनिया का आंदोलन सातवें दिन भी जारी रहा. युवक के समर्थन में बड़ी संख्या में लोगों ने प्लांट के गेट के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. बता दें कि 3 साल के लंबे आंदोलन के बाद शीशमबाड़ा कूड़ा निस्तारण केंद्र को हटाने के लिए 6 अक्टूबर से स्थानीय लोग सतपाल धानिया व समर्थक आमरण अनशन पर बैठे हैं.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की बहू बनेगी साउथ की ये एक्ट्रेस, क्रिकेटर मनीष पांडे से रचाएंगी शादी

यहां तक की स्थानीय जनता ने महामहिम राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है. जिसमें कि 500 लोगों ने हस्ताक्षर कर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. लोगों ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

यह भी पढ़ें-रेशमी साड़ी पर उभरी जिनपिंग की तस्वीर, हुए अभिभूत

सतपाल धानिया ने बताया कि विधानसभा में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कूड़ा निस्तारण केंद्र की जांच के लिए एक प्राक्कलन समिति का गठन किया था. समिति द्वारा जांच में पाया कि प्लांट पूर्णता मानकों के विपरीत है, प्लांट से जलवायु प्रदूषण हो रहा है. समिति की जांच रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपने के बाद कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें-हुमा कुरैशी ने लॉस एंजेलिस में न्यू वेव एक्टर्स लिस्ट में बनाई जगह

अनशन स्थल पर मौजूद लोगों का आरोप है कि प्लांट से उठने वाली दुर्गंध के कारण लोगों का घरों में रहना बेहाल हो गया है. बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं. जनता का कहना है कि ऐसी जिंदगी से अच्छा तो महामहिम राष्ट्रपति मृत्यु का आदेश दे दें. जिससे जनता को इस जीवन से मुक्ति मिल जाए. लोगों ने चेतावनी दी कि जब तक यह नर्क यहां से नहीं हटता तब तक अपना अनशन जारी रखेंगे.

Intro:विकासनगर शीशम बाड़ा कूड़ा निस्तारण केंद्र को प्रदेश सरकार ने एक उपलब्धि के तौर पर पेश किया था और बताया गया था कि यह प्लांट देश का सबसे आधुनिक प्लांट है लेकिन सरकार के सारे दावे फेल साबित हो रहे हैं 3 साल के लंबे आंदोलन के बाद शीशम बाड़ा कूड़ा निस्तारण केंद्र को हटाने को लेकर 6 अक्टूबर से स्थानीय लोग सतपाल धानिया व समर्थक आमरण अनशन पर बैठे हैं स्थानीय जनता ने महामहिम राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है जिसमें कि 500 लोगों ने हस्ताक्षर कर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है


Body:शीशम बाड़ा स्थित सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के विरोध में आमरण अनशन पर सातवें दिन भी के युवक सतपाल धनिया का शनिवार को भी जारी रहा युवक के समर्थन में बड़ी संख्या में लोगों ने प्लांट के गेट बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी शीशम बाड़ा स्थित सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को नियंत्रित करने की मांग पर सतपाल पिछले 7 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं अनशन स्थल पर मौजूद लोगों का आरोप है कि प्लांट से उठने वाली दुर्गंध के कारण लोगों का घरों में रहना बेहाल हो गया है बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं


Conclusion:वही सतपाल धानिया ने बताया कि विधानसभा में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कूड़ा निस्तारण केंद्र की जांच के लिए विधानसभा की एक प्राक्कलन समिति का गठन किया था जिस पर समिति द्वारा जांच में पाया कि प्लांट पूर्णता मानकों के विपरीत है प्लांट से भूमि का जल वायु प्रदूषण फैल रहा है जिस पर समिति मैं जांच रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपने के बाद कार्रवाई की बात कही थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है मरने को मजबूर है जनता का कहना है कि ऐसी जिंदगी से अच्छा तो महामहिम राष्ट्रपति महोदय हमें मृत्यु का आदेश दे दे जिससे जनता को इस जीवन से मुक्ति मिल जाए पिछले 3 वर्षों से इस प्लांट को हटाने की मांग कर रही है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है जब तक यह नर्क यहां से नहीं हटता तब तक अपना अनशन जारी रखेंगे

बाइट _सतपाल धानिया_ आमरण अनशन पर बैठे युवक शीशम बाड़ा सेलाकुई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.